ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Jobs: बिहार में यहाँ रोजगार मेला का आयोजन, सैलरी 21 हजार से शुरू; रहना-खाना मुफ्त BIHAR POLICE : रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार का अचानक हार्ट अटैक से निधन, पुलिस महकमे में मातम का माहौल JP Ganga Path : बदल जाएगा दानापुर–बिहटा का पूरा सफर, इतने दिनों के अंदर बनेगी 10 मीटर चौड़ी नई सड़क Excise department raid : बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर ईंट-पत्थर से हमला,3 सिपाही घायल, फायरिंग कर ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाया Bihar Crime News: बिहार में 21 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी land mutation : दाखिल-खारिज में देरी पर नीतीश सरकार सख्त, डिप्टी सीएम का बड़ा आदेश; जमीन खरीदारों को मिलेगी राहत MLA Subhash Singh : विधायक के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, इमरजेंसी में डॉक्टर गायब; ब्लड टेस्ट के नाम पर वसूली का आरोप Bihar News: बिहार के इन शहरों में प्रदूषण बना चिंता का विषय, AQI देख विशेषज्ञ भी परेशान Patna News: पटना की सड़कों पर निकलने से पहले सावधान, मधुमक्खियों के हमले में बाइक सवार की मौत; 20+ घायल Bihar new MLA house : बिहार के 220 नवनिर्वाचित विधायकों को आवंटित हुए नए आवास, जानें नए भवनों की पूरी खासियत

चिराग को खगड़िया में बड़ा झटका: पूर्व जिलाध्यक्ष ने पूरी टीम के साथ दिया इस्तीफा, सांसद राजेश वर्मा गंभीर आरोप

बिहार के खगड़िया में लोजपा रामविलास के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने पूरी टीम के साथ पार्टी छोड़ दी। उन्होंने सांसद राजेश वर्मा पर गालीगलौज और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। नेतृत्व बदलाव के बाद पार्टी में बड़ा सियासी घमासान।

Bihar

24-Jul-2025 07:33 PM

By First Bihar

KHAGARIA: खगड़िया में पार्टी के जिलाध्यक्ष बदलते ही लोजपा रामविलास के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मतलब खगड़िया में नेतृत्व बदलने को लेकर चिराग पासवान के फैसले के बाद घमासान शुरु हो गया है। इस घटना के बाद खगड़िया जिले की राजनीति में हलचल देखा जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पर गालीगलौज और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। हालाकिं इस मामले में सांसद राजेश वर्मा ने साफ-साफ कहा है कि यह निर्णय प्रदेश संगठन का है। जिसे मानना सभी पार्टी के कार्यकर्ता को पड़ेगा।


शिवराज ने क्या कहा ?

लोजपा रामविलास के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव गुरुवार को जब मीडिया के सामने आए तो वे अपने पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ थे। हालांकि उनके साथ वे लोग भी शामिल हुए जो आए दिन पार्टी में रहकर सांसद राजेश वर्मा को लेकर सोशल मीडिया में विरोध करते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने उनको पार्टी के प्रदेश महासचिव बनाये जाने के एक दिन बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शिवराज ने करीब 35 मिनट की बातचीत में सांसद राजेश वर्मा पर यह आरोप लगाया कि सांसद ने उनके साथ गालीगलौज किया और प्रताड़ित करने का काम किया है। शिवराज ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की अवहेलना करने के कारण पूरी टीम ने लोजपा रामविलास से इस्तीफा दे दिया है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व देता है दायित्व

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि उनके उपर कौन क्या कह रहा है वो इसमें नहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे खगड़िया के सांसद हैं। उनको यहां की जनता ने भरोसे के साथ लोकसभा भेजा है। वे अपने अंतिम सांस तक जनता के हित में ही लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में फेरबदल पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का काम है। जो आवश्यक्ता अनुसार सभी को जिम्मेदारी देता है। सांसद ने कहा कि लोजपा रामविलास हमेशा मजबूत है और रहेगा। 


शिवराज का सोशल मीडिया दाव नहीं आया काम

गौरतलब है कि पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के साथ पार्टी से त्याग पत्र देने वाले सभी टीम के द्वारा विगत कई माह से सोशल मीडिया पर अपने ही पार्टी और जनप्रतिनिधि के विरोध में पोस्ट किये जा रहे थे। जिसकी सूचना पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को था। इधर विगत कई दिनों से शिवराज यादव पार्टी के कामो से दूरी भी बना रहे थे। 19 जुलाई को पार्टी के समीक्षा बैठक के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने शिवराज यादव और उनकी टीम पर सवाल भी उठाये थे। जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने खगड़िया में शिवराज को हटाकर उनकी जगह मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को जिलाध्यक्ष बना दिया। 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट