मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR
24-Jul-2025 09:58 PM
By First Bihar
KHAGARIA: इंटर की छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच के लिए महिला आयोग की सदस्य ममता कुमार आज खगड़िया पहुंचीं। मृतका के केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO), चित्रगुप्त नगर थाना के SHO, ADM और मकान मालिक से बारी-बारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मृतका को हर हाल में न्याय मिलेगा।
खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य ममता कुमारी गुरुवार को खगड़िया पहुंचीं और मामले से जुड़ी जानकारी लेने के लिए अधिकारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
जांच के लिए NWC की टीम सक्रिय
14 जुलाई को घटी इस संदिग्ध घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया था। छात्रा एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी अचानक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच से असंतुष्ट छात्रा के परिजनों और सामाजिक संगठनों के दबाव के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेकर जांच की निगरानी शुरू कर दी है।
अधिकारियों से ली घटना की जानकारी
खगड़िया दौरे पर आई ममता कुमारी ने मृतका के केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO), चित्रगुप्त नगर थाना के SHO, ADM और मकान मालिक से बारी-बारी से मुलाकात की। उन्होंने केस की वर्तमान स्थिति, सबूतों की जांच और पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को कुछ अहम दिशा-निर्देश भी दिए।
“मौत संदिग्ध, न्याय मिलेगा”
मीडिया से बातचीत करते हुए महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हमने अधिकारियों को एक सप्ताह की समयसीमा दी है, जिसमें सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। पीड़िता को हर हाल में न्याय मिलेगा।
आयोग ने किया परिवार से संपर्क
महिला आयोग की टीम ने मृतका के परिजनों से भी संवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से लिया जा रहा है। आयोग ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट