Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े से शराब की तस्करी: नए-नए हथकंडे अपना रहे धंधेबाज Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? गोपालगंज में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, बरौली अंचल का राजस्व पदाधिकारी 6 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार सांसद फंड से एक भी रुपया खर्च नहीं किए जाने के सवाल पर बोलीं शांभवी, कहा..विपक्ष बेवजह हाय तौबा मचा रहा है अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला Patna News: पटना में दो दिन तक नाव परिचालन पर रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश; जानिए.. वजह
20-Nov-2025 05:26 PM
By First Bihar
KAIMUR: घर में बाइक पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के चलते बाइक घर के बाहर लगाई गयी थी। जो बदमाशों को नागवार गुजरा, उन्होंने घर के बाहर खड़ी नई बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गये। हाल ही में इस बाइक को खरीदी गयी थी। नई बाइक से अचानक धूंआ निकलता देख ऑनर घर के बाहर निकला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक नई बाइक जलकर खाक हो गयी।
बाइक के मालिक ने सुबह में ही दस लीटर पेट्रोल भराया था, समय रहते गाड़ी के मालिक ने आग को बुझा लिया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। बाइक के मालिक ने दो युवकों को भागते देखा था उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऑनर का कहना है कि उन्ही दोनों युवकों ने उनकी बाइक जलाई है।
पीड़ित ने सबसे पहले डायल 112 को फोन किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना को कैमरे में कैद किया और पीड़ित से पूछताछ कर चले गये। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी। जिस जगह पर बाइक लगी हुई थी वहां कैमरा नहीं लगा हुआ था, यदि सीसीटीवी लगा रहता तो बदमाशों की तस्वीर कैद हो जाती और वह अभी तक पकड़ा जाता।
घटना कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव की है। जहां नसीम अंसारी का घर है. नसीम ने हाल ही में बाइक खरीदी थी। वो हैदराबाद रहता हैं, वही काम करता है। छुट्टी में वो घर पर आया हुआ था। बुधवार की रात करीब 10 बजे उसने अपनी नई बाइक को रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ा कर सोने चला गया। तभी अगले दिन अहले सुबह साढ़े तीन बजे किसी ने उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। बाइक के जलने के बाद उसमें से निकल रहे धूंए को देखकर वह घर से बाहर निकला तो देखा कि बाइक में किसी ने आग लगा दी है और वह धू-धूकर कर जल रहा था।
पेट्रोल टैंक में 10 लीटर तेल था, किसी तरह नसीम ने आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होने से बचाया। टंकी में पेट्रोल इतना था कि ब्लास्ट होता तो आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचाता। नसीम ने बताया कि उन्होंने दो लड़कों को वहां से भागते हुए देखा। दोनों इसी इलाके के रहने वाले हैं। दोनों का पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं लगे। दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गये। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। फिर सुबह में ही मोहनिया थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। नसीम ने बताया कि प्रतिदिन उनकी बाइक दरवाजे के बाहर ही खड़ी रहती थी, लेकिन इससे पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई।
आग बुझाने के लिए परिवार और आसपास के लोग काफी देर तक मशक्कत करते रहे, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि बाइक लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश है और वे इसे आपसी रंजिश या सोची-समझी साजिश का नतीजा मान रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संदिग्ध युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।