शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत
29-Aug-2025 11:28 AM
By First Bihar
Bihar Cricketer Death: बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है। महेसुआ गांव के 18 वर्षीय होनहार क्रिकेटर नीतीश पटेल की कोलकाता क्रिकेट अकादमी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। नीतीश लवकुश पटेल के बेटे थे और क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि परिवार और गांव वाले उन्हें भविष्य का सितारा मानते थे। अचानक एक फोन कॉल से परिवार टूट गया और खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इसे एक बड़ा नुकसान बता रहे हैं और ऐसे में अब मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने की मांग तेज हो गई है।
नीतीश हाल ही में कोलकाता क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग लेने गए थे, जहां वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे थे। लेकिन संदिग्ध हालात में उनकी मौत की सूचना मिलते ही भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव में सन्नाटा छा गया। जब उनका शव गांव पहुंचा तो हजारों की संख्या में ग्रामीण, क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय लोग वहां उमड़ पड़े। माहौल इतना गमगीन था कि हर तरफ आंसुओं का सैलाब दिखा। लोग एक-दूसरे को सांत्वना देते नजर आए लेकिन किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि हमेशा मुस्कुराता और खेल में डूबा रहने वाला नीतीश अब हमेशा के लिए चला गया है। कैमूर के क्रिकेट समुदाय में यह खबर सदमे की तरह असर कर रही है जहां कई युवा खिलाड़ी नीतीश को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानते थे।
मौत के कारणों को लेकर सवालों का दौर भी शुरू हो गया है। क्या यह कोई हादसा था या इसके पीछे कोई राज छिपा है? स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोग उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। कैमूर जिला पार्षद और बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने परिवार से मुलाकात की है और इसे जिले के खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा, "यह केवल एक परिवार का दुख नहीं बल्कि पूरे कैमूर का नुकसान है। हमें मौत की सच्चाई जानने का हक है, और पोस्टमॉर्टम से ही असली वजह सामने आएगी।" लल्लू पटेल ने प्रशासन से तत्काल जांच शुरू करने की अपील भी की।