ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दो हजार महिला चालकों को ट्रेंड करेगी बिहार सरकार, पिंक बस को लेकर है खास प्लान Bihar News: दो हजार महिला चालकों को ट्रेंड करेगी बिहार सरकार, पिंक बस को लेकर है खास प्लान Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट.... Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में लूट की बड़ी वारदात, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट बेगूसराय: प्रेम-प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने शव के साथ सड़क पर किया हंगामा Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश

Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत

Bihar News: बिहार के जमुई में जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के दौरान बाइक के टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई. जिसमें झुलसने से युवक की जान चली गई.

Bihar News

18-May-2025 06:24 PM

By Dheeraj Kumar

Bihar News: जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर बरहट थाना क्षेत्र के नूमर और बखारी गांव के बीच शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जेसीबी और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई। 


युवक की पहचान पाडो एकटरवा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र राजकुमार यादव उर्फ बिक्कू (22 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार लक्ष्मीपुर की ओर से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। जैसे ही वह नूमर के पास पहुंचा, एक खेत से मिट्टी काटकर तेज रफ्तार में सड़क पर चढ़ रही जेसीबी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई, जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव और एसआई धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना में शामिल जेसीबी मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आनंदी यादव के घर से जेसीबी को जब्त कर लिया।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नूमर के पास खेत से मिट्टी काटने का काम सुबह से ही चल रहा था, जिसमें 9-10 ट्रैक्टर और जेसीबी लगे हुए थे। दोपहर बाद जेसीबी चालक खाना खाने जा रहा था, तभी सड़क पर चढ़ते वक्त यह हादसा हुआ। घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर पहुंची, कोहराम मच गया। मां, पत्नी और परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मां बार-बार बेहोश हो रही थी और पत्नी शव से लिपटकर दहाड़ें मार रही थी। परिजनों ने बताया कि राजकुमार की शादी महज एक साल पहले हुई थी।


राजकुमार अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और बचपन से ही मेहनती और समझदार माना जाता था। ग्रामीणों ने बताया कि उसने 16 वर्ष की उम्र से ही ट्रक चलाना सीख लिया था और 18 की उम्र में कुशल चालक बन गया। लगातार मेहनत कर खुद का ट्रक भी खरीदा और परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया। मां का कहना है कि बेटे ने बहुत कम उम्र में जिम्मेदारी संभाली और पिता की गैरमौजूदगी में घर का मुखिया बन गया। उसकी सूझबूझ और मेहनत के कारण गांव में भी उसका काफी सम्मान था।


बरहट थाना पुलिस ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जेसीबी चालक की तलाश शुरू कर दी है। चालक और मालिक की पहचान कर ली गई है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर लिया है।