Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट
18-May-2025 06:24 PM
By Dheeraj Kumar
Bihar News: जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर बरहट थाना क्षेत्र के नूमर और बखारी गांव के बीच शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जेसीबी और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई।
युवक की पहचान पाडो एकटरवा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र राजकुमार यादव उर्फ बिक्कू (22 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार लक्ष्मीपुर की ओर से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। जैसे ही वह नूमर के पास पहुंचा, एक खेत से मिट्टी काटकर तेज रफ्तार में सड़क पर चढ़ रही जेसीबी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई, जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव और एसआई धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना में शामिल जेसीबी मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आनंदी यादव के घर से जेसीबी को जब्त कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नूमर के पास खेत से मिट्टी काटने का काम सुबह से ही चल रहा था, जिसमें 9-10 ट्रैक्टर और जेसीबी लगे हुए थे। दोपहर बाद जेसीबी चालक खाना खाने जा रहा था, तभी सड़क पर चढ़ते वक्त यह हादसा हुआ। घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर पहुंची, कोहराम मच गया। मां, पत्नी और परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मां बार-बार बेहोश हो रही थी और पत्नी शव से लिपटकर दहाड़ें मार रही थी। परिजनों ने बताया कि राजकुमार की शादी महज एक साल पहले हुई थी।
राजकुमार अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और बचपन से ही मेहनती और समझदार माना जाता था। ग्रामीणों ने बताया कि उसने 16 वर्ष की उम्र से ही ट्रक चलाना सीख लिया था और 18 की उम्र में कुशल चालक बन गया। लगातार मेहनत कर खुद का ट्रक भी खरीदा और परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया। मां का कहना है कि बेटे ने बहुत कम उम्र में जिम्मेदारी संभाली और पिता की गैरमौजूदगी में घर का मुखिया बन गया। उसकी सूझबूझ और मेहनत के कारण गांव में भी उसका काफी सम्मान था।
बरहट थाना पुलिस ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जेसीबी चालक की तलाश शुरू कर दी है। चालक और मालिक की पहचान कर ली गई है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर लिया है।