ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में लूट की बड़ी वारदात, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट बेगूसराय: प्रेम-प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने शव के साथ सड़क पर किया हंगामा Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

JAMUI: पंचायत के फैसले के बाद 4 बच्चों के बाप ने 2 बच्चों की मां से रचाई शादी, पहली पत्नी ने भी दी मंजूरी

पंचायत के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। इसकी चर्चा अब इलाके में खूब हो रही है। अब तो 4 बच्चों के बाप की पत्नी को भी इस शादी से कोई एतराज नहीं है। वह कहती है कि हम सब मिलकर एक साथ रहेंगे।

bihar

19-May-2025 03:45 PM

By First Bihar

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत खपरिया गांव में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने पूरे गांव को हैरत में डाल दिया है, इस कहानी में मोहब्बत, सामाजिक परंपराएं, पंचायत का हस्तक्षेप और मानवीय रिश्तों की पेचीदगियां एक साथ देखने को मिलीं। दरअसल दो बच्चों की मां ने 4 बच्चों के बाप से शादी रचा ली। पंचायत के फैसले और बीवी की इजाजत मिलने के बाद युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी रचाई। 


क्या है पूरा मामला?

खपरिया गांव की रहने वाली 27 वर्षीय सनुजा खातून, जो दो बच्चों की मां हैं, शनिवार को पंचायत के फैसले के बाद 32 वर्षीय एकलख अंसारी से शादी कर ली। खास बात यह रही कि एकलख पहले से शादीशुदा है और उसके भी चार बच्चे हैं। लेकिन इस रिश्ते को न तो समाज ने रोका और न ही पहली पत्नी ने कोई विरोध जताया। दोनों को रात के अंधेरे में मुलाकात करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। जिसके बाद पंचायत ने शादी का फैसला सुनाया। 


पुराना प्रेम, नई शुरुआत

बता दें कि सनुजा की शादी वर्ष 2018 में मोहम्मद असगर से हुई थी। मोहम्मद असगर मुंबई में रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। असगर के बाहर रहने के दौरान सनुजा को अपने पुराने प्रेमी एकलख अंसारी से दोबारा मुलाकातें शुरू हो गईं। एकलख झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव का रहने वाला है और दोनों का अफेयर शादी से पहले का बताया जा रहा है। सनुजा की शादी 7 साल पहले असगर से हो गयी थी। वह दो बच्चों की मां है। 


वही उसका प्रेमी एकलख अंसारी ने भी शादी कर ली थी। वह भी चार बच्चों का बाप है। इसके बावजूद उसकी नजदिकियां सनुजा से बढ़ती गई। दोनों एक दूसरे से मिलना जुलना भी शुरू कर दिये। सनुजा का पति असगर मुंबई में रहता है, इसी का फायदा दोनों ने उठाया। बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं और वे समय-समय पर चोरी-छुपे मिलते थे। गांव वालों को इस रिश्ते की भनक पहले से थी और वे दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की ताक में थे।


रात की मुलाकात ने बदला जीवन

बीते शुक्रवार की रात, एकलख अपनी प्रेमिका सनुजा से मिलने खपरिया गांव पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और रातभर उसे गांव में बांधकर रखा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


पंचायत ने सुनाया 'प्यार' का फैसला

शनिवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। चर्चा और विचार-विमर्श के बाद पंचायत ने एक साहसिक और असामान्य निर्णय लिया: पंचायत ने दोनों के रिश्ते को स्वीकारते हुए उन्हें शादी करने की अनुमति दी और एक लिखित बॉन्ड भी बनवाया गया। इसके बाद सनुजा को विधिवत रूप से एकलख के साथ भेज दिया गया।


पहली पत्नी का समर्थन

सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि एकलख की पहली पत्नी, जिससे उसे चार बच्चे हैं, ने भी इस रिश्ते का विरोध नहीं किया। उसने पंचायत के फैसले पर अपनी सहमति दी और कहा कि वे सभी मिलजुलकर रहेंगे। इस फैसले ने न केवल गांववालों को चौंका दिया, बल्कि एक नई सामाजिक सोच को भी जन्म दिया।


इस मामले पर जब मीडिया ने सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से बात की, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस जांच करेगी। यह घटना अब गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘मोहब्बत की जीत’ और ‘गांव की पंचायत का अनोखा इंसाफ’ कहकर शेयर कर रहे हैं।