BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश
26-May-2025 09:58 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर थाना क्षेत्र के बलवारे टोला में एक हैरान कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां तीन बच्चों की 35 वर्षीय मां ने अपने उम्र से कम एक 23 वर्षीय युवक को दिल दे बैठी। वट सावित्री पूजा से एक दिन पहले रविवार की देर शाम वह अपने पति और अपने तीनों बच्चों को छोड़कर बगल के मकान में अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी। जहां लड़के के घरवालों ने कमरे में एक साथ पकड़ लिया। फिर क्या था घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब यह ड्रामा शांत हुआ।
युवक और शादीशुदा महिला के इस संबंध का लड़के के घरवालों ने विरोध किया। लेकिन युवक कहने लगा कि वो इस महिला के साथ 12 साल से रिलेशन में है। दोनों एक दूसरे से साथ रहने के लिए अड़े थे। पति और तीन बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के घर आने की बात सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद प्रेमी की मां ने तीन बच्चे की मां को अपनाने से इंकार कर दिया। लेकिन महिला और प्रेमी साथ रहने की बात कह अड़े रहे। महिला निजी स्कूलों में प्राइवेट शिक्षिका है। इस दौरान प्रेमी के घर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
दरअसल बलवारे टोला के रामू रावत की पत्नी संजू देवी का पिछले 12 साल से अपने ससुराल के पड़ोस में रह रहे युवक कन्हैया कुमार से दोस्ती हुई। धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया।दोनों चोरी चुपके मिलने लगे। जिसके बाद दोनों में नजदीकिया बढ़ गई।और साथ जीने मरने की कसम खा ली। कन्हैया की मां ने बताया की देर शाम संजू कुमारी मलयपुर बाजार ब्यूटी पार्लर से मेकअप करके आई और सीधे मेरे घर में घुस गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना हम लोगों को मिली हम लोग छत पर थे।
स्थानीय लोगों द्वारा मामला को काफी देर तक सुलझाने की कोशिश की लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ ही रहने की बात पर अड़े रहे।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा मलयपुर थाने को इसकी सूचना दी। मलयपुर पुलिस द्वारा दोनों को थाना लाया गया।जिसके बाद सोमवार को थाना में दोनों पक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बुलाकर मामले को सुलह कराने की कोशिश की गई लेकिन दोनों एक साथ ही रहने की बात पर अड़े रहे।
जिसके बाद महिला के मायके वालों को बुलाया गया।जहां महिला को भाई के साथ और युवक को उसके परिवार के साथ आपसी सहमति के बाद कागजी प्रकिया पूरी कर सोमवार की शाम घर भेज दिया गया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि आपसी सहमति से दोनों को उसके भाई के साथ भेज दिया गया है। दोनों बालिग हैं। पुलिस मामले की सत्यता की जांच में जुटी है।