ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल

जहाँ बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार: सोहरैया गांव में 'माई-बहिन चौपाल' में गूंजी महिलाओं की बुलंद आवाज़, उजागर हुई सरकारी दावों की जमीनी हकीकत

आभा रानी ने स्पष्ट किया कि "ये चौपाल सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, क्रांति की शुरुआत है। अगर सरकार सोई है, तो अब हमारी आवाज़ उसे जगाएगी। आने वाला वक्त महिलाओं का है और उनकी ताकत से ही बिहार बदलेगा।”

bihar

31-May-2025 09:42 PM

By First Bihar

JEHANABAD: "जहाँ बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार" इसी सशक्त संकल्प के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में आज जहानाबाद विधानसभा अंतर्गत सोहरैया पंचायत के सोहरैया गाँव में "माई-बहिन के साथ गाँव-गाँव चौपाल" का सफल आयोजन हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में गाँव की माताओं, बहनों और बेटियों ने इस चौपाल में शिरकत की और अपनी पीड़ा व समस्याओं को बेझिझक आभा रानी के समक्ष रखा। उनकी हर बात ने एक ही कटु सच्चाई को उजागर किया कि सरकार ज़मीन पर नाकाम है और कई महिलाएँ आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित व हाशिए पर हैं।


एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर बताया कि वह आज भी खपड़े के कच्चे घर में रहती हैं और बरसात आते ही डर के मारे रातें जागकर काटती हैं। कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है। कई बुजुर्ग महिलाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। गाँव में शौचालय, साफ पीने के पानी, और समुचित नाली-व्यवस्था का अभाव है। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “वोट लेते हैं सब, लेकिन लौटकर कोई नहीं आता।


एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो और उसके पति वर्षों से सरकारी ट्राइसाइकिल की बाट जोह रहे हैं, ताकि उनकी आवाजाही कुछ आसान हो सके। इसके साथ ही स्थानीय देवी स्थान तक जाने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है और न ही वहाँ पीने के पानी के लिए कोई चापाकल होने की समस्या कई महिलाओं द्वारा उठाई गई। 


आभा रानी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की दूरदर्शी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा, "तेजस्वी जी का स्पष्ट संकल्प है कि हर महिला के खाते में ₹2500 प्रतिमाह जाए, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन ₹1500 हो, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री मिले और बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले। यही असली न्याय है, यही असली विकास है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर की कीमतें आधी की जाएँगी, जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। आभा रानी ने स्पष्ट किया कि "ये चौपाल सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, क्रांति की शुरुआत है। अगर सरकार सोई है, तो अब हमारी आवाज़ उसे जगाएगी। आने वाला वक्त महिलाओं का है और उनकी ताकत से ही बिहार बदलेगा।”


JEHANABAD: "जहाँ बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार" इसी सशक्त संकल्प के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में आज जहानाबाद विधानसभा अंतर्गत सोहरैया पंचायत के सोहरैया गाँव में "माई-बहिन के साथ गाँव-गाँव चौपाल" का सफल आयोजन हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में गाँव की माताओं, बहनों और बेटियों ने इस चौपाल में शिरकत की और अपनी पीड़ा व समस्याओं को बेझिझक आभा रानी के समक्ष रखा। उनकी हर बात ने एक ही कटु सच्चाई को उजागर किया कि सरकार ज़मीन पर नाकाम है और कई महिलाएँ आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित व हाशिए पर हैं।


एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर बताया कि वह आज भी खपड़े के कच्चे घर में रहती हैं और बरसात आते ही डर के मारे रातें जागकर काटती हैं। कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है। कई बुजुर्ग महिलाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। गाँव में शौचालय, साफ पीने के पानी, और समुचित नाली-व्यवस्था का अभाव है। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “वोट लेते हैं सब, लेकिन लौटकर कोई नहीं आता।


एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो और उसके पति वर्षों से सरकारी ट्राइसाइकिल की बाट जोह रहे हैं, ताकि उनकी आवाजाही कुछ आसान हो सके। इसके साथ ही स्थानीय देवी स्थान तक जाने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है और न ही वहाँ पीने के पानी के लिए कोई चापाकल होने की समस्या कई महिलाओं द्वारा उठाई गई। 


आभा रानी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की दूरदर्शी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा, "तेजस्वी जी का स्पष्ट संकल्प है कि हर महिला के खाते में ₹2500 प्रतिमाह जाए, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन ₹1500 हो, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री मिले और बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले। यही असली न्याय है, यही असली विकास है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर की कीमतें आधी की जाएँगी, जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। आभा रानी ने स्पष्ट किया कि "ये चौपाल सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, क्रांति की शुरुआत है। अगर सरकार सोई है, तो अब हमारी आवाज़ उसे जगाएगी। आने वाला वक्त महिलाओं का है और उनकी ताकत से ही बिहार बदलेगा।”