ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाला अपराधी धराया, सिर पर था 50 हजार का इनाम Bihar News: जलकर राख हुई बारात से लौट रही स्कॉर्पियो, आरजेडी के प्रदेश महासचिव भी थे शामिल Bihar News: शिक्षा विभाग का अजब कारनामा, DEO ने मृत शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए कठोर कार्रवाई करने की दी चेतावनी Patna news: शहर की 27 लाख महिलाओं को होगा फायदा, इस दिन से चलेंगी पिंक बसें, जानिए टिकट रेट और समय सारिणी Bihar News: चालक की इस गलती की वजह से ट्रक जलकर राख, लाखों का सामान हुआ भस्म Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफ़र के बाद भी जिन टीचर को नहीं मिली मनचाही पोस्टिंग तो करें यह काम, शिक्षा विभाग का आदेश आया सामने Bihar News: अब नए सिरे से विकसित होंगे प्रदेश के सभी शहर, बढती आबादी को ध्यान में रखते हुए बनने जा रहा मास्टर प्लान Patna News : घर से निकलने से पहले यह जान लें ! पटना के इन रास्तों पर आज रात 8 बजे के बाद से नहीं चलेंगे कोई भी वाहन; जानिए क्या है उपाय Parenting Tips: ऐसे माता-पिता के बच्चे होते हैं आत्मविश्वास से भरपूर, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स और देखें कैसे आसमान छूते हैं आपके लाडले Bihar Election: अब न सिर्फ सीट बल्कि कैंडिडेट भी तय करेंगे जिलाअध्यक्ष, इंदिरा कार्यकाल की तरफ लौट रही कांग्रेस ?

बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा

जहानाबाद स्थित 'हैदर काजमी फिल्म सिटी' के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मिलकर मंत्री संतोष सुमन ने यह भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उभरते फिल्म उद्योग को हरसंभव मदद देगी। जहानाबाद फिल्म नगरी के रूप में पहचान बनाएगा।

BIHAR

04-Apr-2025 09:52 PM

JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद जिले के काकू प्रखंड स्थित हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने दौरा किया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने निरीक्षण के दौरान फिल्म सिटी में चल रहे निर्माण एवं शूटिंग कार्यों का गहन अवलोकन किया और इसे बिहार की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


स्वामी त्रिलोकीनाथ जी महाराज के विशेष निमंत्रण पर मंत्री डॉ. सुमन ने फिल्म सिटी पहुंचकर वहां मौजूद दिग्गज कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उभरते फिल्म उद्योग को हरसंभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि “जहानाबाद जो कभी अराजकता के लिए पहचाना जाता था, अब फिल्मी नगरी के रूप में पहचान बनाएगा।”


प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने भी मंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश और मुंबई में फिल्म सिटी की स्थापना हुई है, उसी तर्ज पर बिहार में भी इसे सशक्त रूप में विकसित किया जाए। मंत्री ने इसे "सुशासन और सकारात्मक सोच का जीवंत उदाहरण" बताते हुए कलाकारों को बिहार में ही रोजगार व शूटिंग की बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।


इस मौके पर फिल्म निर्माता धीरज पंडित और पीयूष मेहता द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म का निर्माण माँ शारदा क्रिएटिव पिक्चर्स के बैनर तले आरंभ किया गया। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अखिलेंद्र मिश्रा, गोविंद पांडे, शुभांगी लाटकर, अनिल रस्तोगी, पीयूष सुहाने, दीक्षा सूर्यवंशी, जाह्नवी सोनी समेत अनेक चर्चित चेहरे शामिल हैं।


फिल्म सामाजिक सरोकारों पर आधारित एक पारिवारिक कथा है, जिसके संवाद और दृश्य दर्शकों को गहराई से भावुक कर देंगे। निर्माता-निर्देशक धीरज पंडित ने मंत्री जी से तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर बिहार में फिल्म निर्माण के लिए मजबूत आधार तैयार करने पर बल दिया।


फिल्म सिटी के निर्माणकर्ता हैदर काज़मी ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “अब बिहार के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं, यहीं से फिल्में बनेंगी और पूरे विश्व में ओटीटी के ज़रिए दिखाई जाएंगी। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह, आस्था और रचनात्मक ऊर्जा से भरा रहा। कलाकारों ने बिहार सरकार की इस सकारात्मक पहल और सब्सिडी नीति के प्रति गहरा आभार प्रकट किया।