छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल
20-Jan-2025 04:37 PM
By Ajit Kumar
jehanabad: जहानाबाद नगर थाने में पदस्थापित दारोगा सुमन कुमार और लव सिंह पर कई गंभीर आरोप एक महिला ने लगाया है। कनोदी गांव की रहने वाली प्रियंका सिन्हा ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने दिए आवेदन में बताया कि नगर थाने में कांड संख्या 1042/24 दर्ज है।
जिसमें अभियुक्त उसके पति को बनाया गया है और उसी मामले में पुलिस ने अभियुक्त की पत्नी प्रियंका सिन्हा को पटना में अपने छोटे बच्चों को ईलाज कराने के दरमियान में पुलिस ने उसे पकड़ा और जबरन बिना किसी महिला पुलिस के पकड़कर एक गाड़ी में बिठाकर पटना के सड़कों पर चार घंटे तक घुमाते रहा। इस दौरान महिला ने आरोप लगाया है कि गाड़ी में नगर थाने में पदस्थापित दारोगा सुमन कुमार और लव सिंह ही सिर्फ थे। जिसमें लव सिंह गाड़ी चला रहा था।
गाड़ी में दोनों ने मेरे साथ गालियां दी हमारे साथ छेड़खानी की और मेरा मोबाइल भी जब्त कर लिया और उल्टे मुझसे से ही एक लाख रुपए की मांग करने लगा और बताया कि पैसे नहीं देने पर तुमको भी इस केस में नाम जोड़ देंगे इन तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही इस मामले में जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पूरे मामले की जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जांच कराने की बात कही है और साथ ही उन्होंने बताया है कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित होने पर ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हमारे पुलिस विभाग में भी कई महिला सिपाही और पदाधिकारी हैं। ऐसे में जो पुरुष पदाधिकारी इस तरह की हरकत आम लोगों के साथ कर सकते हैं तो वह डिपार्टमेंट में भी किसी महिला के साथ गलत कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
जहानाबाद नगर थाने के दारोगा और जमादार पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप,महिला ने आरोप लगाया की गाड़ी में दोनों ने मेरे साथ गालियां दी हमारे साथ छेड़खानी की. SP ने सदर SDPO को दिए जांच का आदेश#Bihar #BiharNews #Jehanabad @spjehanabad pic.twitter.com/wVohxpTjd5
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 20, 2025
jehanabad: जहानाबाद नगर थाने में पदस्थापित दारोगा सुमन कुमार और लव सिंह पर कई गंभीर आरोप एक महिला ने लगाया है। कनोदी गांव की रहने वाली प्रियंका सिन्हा ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने दिए आवेदन में बताया कि नगर थाने में कांड संख्या 1042/24 दर्ज है।
जिसमें अभियुक्त उसके पति को बनाया गया है और उसी मामले में पुलिस ने अभियुक्त की पत्नी प्रियंका सिन्हा को पटना में अपने छोटे बच्चों को ईलाज कराने के दरमियान में पुलिस ने उसे पकड़ा और जबरन बिना किसी महिला पुलिस के पकड़कर एक गाड़ी में बिठाकर पटना के सड़कों पर चार घंटे तक घुमाते रहा। इस दौरान महिला ने आरोप लगाया है कि गाड़ी में नगर थाने में पदस्थापित दारोगा सुमन कुमार और लव सिंह ही सिर्फ थे। जिसमें लव सिंह गाड़ी चला रहा था।
गाड़ी में दोनों ने मेरे साथ गालियां दी हमारे साथ छेड़खानी की और मेरा मोबाइल भी जब्त कर लिया और उल्टे मुझसे से ही एक लाख रुपए की मांग करने लगा और बताया कि पैसे नहीं देने पर तुमको भी इस केस में नाम जोड़ देंगे इन तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही इस मामले में जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पूरे मामले की जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जांच कराने की बात कही है और साथ ही उन्होंने बताया है कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित होने पर ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हमारे पुलिस विभाग में भी कई महिला सिपाही और पदाधिकारी हैं। ऐसे में जो पुरुष पदाधिकारी इस तरह की हरकत आम लोगों के साथ कर सकते हैं तो वह डिपार्टमेंट में भी किसी महिला के साथ गलत कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
जहानाबाद नगर थाने के दारोगा और जमादार पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप,महिला ने आरोप लगाया की गाड़ी में दोनों ने मेरे साथ गालियां दी हमारे साथ छेड़खानी की. SP ने सदर SDPO को दिए जांच का आदेश#Bihar #BiharNews #Jehanabad @spjehanabad pic.twitter.com/wVohxpTjd5
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 20, 2025