Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल Bihar Crime News : इंसाफ की आस टूटने से मां ने दी जान, इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत की जांच न होने का दर्द बना वजह Motihari robbery : किराना दुकान में हथियारबंद बदमाशों की लूट, दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल रखकर 6 लाख ले उड़े Gold Heist : 1 करोड़ की सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा, अपराधी ही बन गया शिकायतकर्ता; थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित Patna CO action : पटना में हज़ारों दाखिल-खारिज मामले अभी भी लंबित, CO को आज शाम तक का अल्टीमेटम; नहीं तो होगी कार्रवाई Jamui Railway Station : रेलवे स्टेशन पर वार्ड अटेंडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल, यात्रियों ने शराब के नशे में बदतमीजी का लगाया आरोप
26-May-2025 09:53 AM
By First Bihar
Orchestra Ban: बिहार के गोपालगंज जिले में 23 मई 2025 की रात एक शादी समारोह में दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना ने प्रशासन को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से जिले भर में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, बंगाल, ओडिशा, और अन्य राज्यों से आई महिला डांसरों को 24 घंटे के भीतर जिला छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला अश्लीलता, हर्ष फायरिंग, और हथियारों के प्रदर्शन जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लिया गया, जो ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सामने आ रही थीं।
दूल्हे की अपहरण की घटना ने गोपालगंज में उस वक्त हड़कंप मचा दिया था, जब ऑर्केस्ट्रा में शामिल कुछ युवकों ने शादी के मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया। इसने न केवल सामाजिक माहौल को बिगाड़ा, बल्कि प्रशासन पर सख्ती बरतने का दबाव बढ़ाया। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सभी थानों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें साफ कर दिया गया कि शादी या किसी भी सार्वजनिक आयोजन में ऑर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन ने पाया कि ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर अश्लील नृत्य, गैरकानूनी हथियारों का प्रदर्शन, और विवाद होने की घटनाएं बढ़ रही थीं, जो कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थीं। साथ ही प्रशासन ने ऑर्केस्ट्रा संचालकों से एक बॉन्ड भरवाया, जिसमें उन्होंने शांति बनाए रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहने का वचन दिया।
इसके अलावा, बाहर से आई सभी महिला डांसरों को तत्काल अपने गृह राज्यों में लौटने का आदेश दिया गया। एसपी ने कहा कि जब तक अपहरण और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक डांसरों को जिले में रहने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस इस मामले में शामिल लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है, और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।
इस फैसले से महिला डांसरों और ऑर्केस्ट्रा संचालकों में निराशा है। संचालक अनु मिश्रा ने कहा कि उनकी कला ही उनके परिवार की आजीविका का साधन है, और उन्हें अपराधी की तरह देखना अपमानजनक है। डांसर रानी कुमारी ने बताया कि इस प्रतिबंध से उनके बच्चों की पढ़ाई और घरेलू खर्च पर बुरा असर पड़ेगा। रोमा चटर्जी ने तर्क दिया है कि जांच पूरी होने तक सभी को दोषी मानना गलत है। हालांकि, एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि प्रशासन कला या रोजगार के खिलाफ नहीं है, लेकिन कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देना जरूरी है। जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कोई नरमी पर विचार किया जाएगा।