ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें

Orchestra Ban: बिहार में कहां लगा ऑर्केस्ट्रा पर बैन? सभी डांसरों को जिला छोड़ने का सख्त आदेश

Orchestra Ban: बिहार के इस जिले में दूल्हे के अपहरण के बाद ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध। महिला डांसरों को जिला छोड़ने का आदेश, प्रशासन की सख्ती।

Orchestra Ban

26-May-2025 09:53 AM

By First Bihar

Orchestra Ban: बिहार के गोपालगंज जिले में 23 मई 2025 की रात एक शादी समारोह में दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना ने प्रशासन को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से जिले भर में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, बंगाल, ओडिशा, और अन्य राज्यों से आई महिला डांसरों को 24 घंटे के भीतर जिला छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला अश्लीलता, हर्ष फायरिंग, और हथियारों के प्रदर्शन जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लिया गया, जो ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सामने आ रही थीं।


दूल्हे की अपहरण की घटना ने गोपालगंज में उस वक्त हड़कंप मचा दिया था, जब ऑर्केस्ट्रा में शामिल कुछ युवकों ने शादी के मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया। इसने न केवल सामाजिक माहौल को बिगाड़ा, बल्कि प्रशासन पर सख्ती बरतने का दबाव बढ़ाया। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सभी थानों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें साफ कर दिया गया कि शादी या किसी भी सार्वजनिक आयोजन में ऑर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं होगी।


प्रशासन ने पाया कि ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर अश्लील नृत्य, गैरकानूनी हथियारों का प्रदर्शन, और विवाद होने की घटनाएं बढ़ रही थीं, जो कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थीं। साथ ही प्रशासन ने ऑर्केस्ट्रा संचालकों से एक बॉन्ड भरवाया, जिसमें उन्होंने शांति बनाए रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहने का वचन दिया।


इसके अलावा, बाहर से आई सभी महिला डांसरों को तत्काल अपने गृह राज्यों में लौटने का आदेश दिया गया। एसपी ने कहा कि जब तक अपहरण और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक डांसरों को जिले में रहने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस इस मामले में शामिल लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है, और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।


इस फैसले से महिला डांसरों और ऑर्केस्ट्रा संचालकों में निराशा है। संचालक अनु मिश्रा ने कहा कि उनकी कला ही उनके परिवार की आजीविका का साधन है, और उन्हें अपराधी की तरह देखना अपमानजनक है। डांसर रानी कुमारी ने बताया कि इस प्रतिबंध से उनके बच्चों की पढ़ाई और घरेलू खर्च पर बुरा असर पड़ेगा। रोमा चटर्जी ने तर्क दिया है कि जांच पूरी होने तक सभी को दोषी मानना गलत है। हालांकि, एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि प्रशासन कला या रोजगार के खिलाफ नहीं है, लेकिन कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देना जरूरी है। जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कोई नरमी पर विचार किया जाएगा।