KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
20-Feb-2025 09:36 AM
By First Bihar
बिहार में जमीन घोटाले में शामिल भू-माफियाओं पर अब प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। गोपालगंज जिले में पुलिस ने भू-माफियाओं की नई सूची जारी की है और उनके खिलाफ सीसीए-3 के तहत कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले में भू-माफियाओं की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने पहले चरण में पुलिस ने छह बड़े भू-माफियाओं की सूची जारी की थी। अब दूसरे चरण में शहरी क्षेत्र के भू-माफियाओं को भी निशाने पर लिया जा रहा है। ऐसे सभी भू-माफियाओं की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ एक से अधिक जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की जमीन खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें, ताकि वे धोखाधड़ी के शिकार न हों।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि भू-माफियाओं की सूची जारी करने के बाद अब उनके खिलाफ सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जिला प्रशासन डीएम की अनुशंसा पर इन माफियाओं की संपत्ति जब्त करेगा। साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 107 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। गोपालगंज बिहार का पहला जिला बन सकता है, जहां इस नए कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भू-माफियाओं से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति पुलिस अधीक्षक के नंबर 9431822991 या गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस छह बड़े भू-माफियाओं की संपत्ति का आकलन कर रही है, जिनके नाम इस प्रकार है. योगेंद्र पंडित – बंजारी, नगर थाना, गोपालगंज, गंगदयाल यादव – नकछेद, नगर थाना, गोपालगंज, मुकुल तिवारी उर्फ डब्लू – कोटवा, नगर थाना, गोपालगंज,
सुमित मिश्रा – गौसिया, थाना मांझा, गोपालगंज, अन्नू मिश्रा – मौनिया चौक, नगर थाना, गोपालगंज और दीपक तिवारी उर्फ मुर्गा बाबा – हरखुआ, नगर थाना, गोपालगंज।
भू-माफियाओं के खिलाफ जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक हर बुधवार को जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान भूमि संबंधी मामलों की सुनवाई की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद कई माफिया भूमिगत हो गए हैं। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनकी अवैध संपत्तियां जल्द ही जब्त कर ली जाएंगी।