ब्रेकिंग न्यूज़

IAS officers transfer : बिहार में 22 IAS का तबादला, पटना समेत कई जिलों में नई पोस्टिंग; देखिए लिस्ट Bihar Expressway : बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे कब होगा तैयार ? बदलेगी प्रदेश की रफ्तार, दक्षिण से उत्तर बिहार की दूरी होगी आधी Bihar vigilance action : SVU की बड़ी कार्रवाई, LEAO कार्यालय का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार; जानिए क्यों मांग रहा था पैसा Bihar crime news : 'मेरे पति बिस्तर के नीचे रखते हैं पिस्टल ...', पत्नी के फोन पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar crime news : चावल चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, युवक की पीट-पीटकर हत्या; 8 फरवरी को थी शादी Bihar police building : बिहार में पुलिस भवन निर्माण को मिली स्वीकृति, 34 करोड़ रुपये की परियोजना को मिली हरी झंडी Bihar News: बड़े खेल के मास्टमाइंड RWD 'कार्यपालक अभियंता' कब होंगे सस्पेंड ? अभियंता प्रमुख का जवाब- आप ऊपर में पूछिए, E.E. ने ठेकेदार को दिया था फर्जी 'मास्टिक वर्क' सर्टिफिकेट JP Gangapath : काड़के की ठंड में सुबह -सुबह गंगा किनारे पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिया यह टास्क; मरीन ड्राइव पर दिखेगा यह बदलाव Land for Job case : लिफ्ट में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की हुई भेंट, तस्वीर बता रही अलग कहानी; क्या हुई बातचीत? पढ़िए क्या है पूरी खबर Land for Job Scam : लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू परिवार पर आरोप तय, पढ़िए CBI जज ने क्या-क्या कहा?

BIHAR: विदेश में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, 349 पासपोर्ट के साथ आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 349 पासपोर्ट और अहम दस्तावेज बरामद किया गया है।

bihar

07-Jan-2026 03:17 PM

By First Bihar

GOPALGANJ: गोपालगंज में ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवकों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 349 से ज्यादा पासपोर्ट, मोबाइल फोन और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह ठगी का एक संगठित और बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जड़ें दूर–दूर तक फैली हुई हैं। 


पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को अपने जाल में फंसाता था। गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष शोएब आलम ने किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने और अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। भरोसा जीतने के बाद वह युवकों के पासपोर्ट, मोबाइल फोन, सीवी और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लेता था। 


छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से लगभग 349 पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और दर्जनों सीवी बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक व्यक्ति विदेश भेजने के नाम पर लोगों के पासपोर्ट अपने पास रखता है और फर्जी तरीके से विदेश भेजने का झांसा देता है। सूचना के सत्यापन के बाद हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से सैकड़ों पासपोर्ट और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।” 


पुलिस का मानना है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हो सकता। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है, जिससे ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। हालांकि पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट बरामद होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के लिए केवल रजिस्टर्ड और अधिकृत एजेंट से ही संपर्क करें किसी के झांसे में आकर अपने मूल दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति को न दें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ