ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश पटना के बाद मुंगेर में शुरू होगी पिंक बस सेवा: महिला ड्राइवर-कंडक्टर और सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा आरा: तिलक में नाच देखने के दौरान बच्चे को लगी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती

GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप

गोपालगंज में भाजपा नेता स्वर्गीय कृष्ण शाही की पत्नी शांता शाही को जमीन हड़पने की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया हुआ है। शांता शाही ने नगर थाना में आवेदन देकर MLC गप्पू सिंह सहित कई लोगों पर करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश का आरोप लगाया

बिहार

01-Dec-2025 08:09 PM

By First Bihar

GOPALGANJ:- गोपालगंज में भाजपा नेता स्वर्गीय कृष्ण शाही की पत्नी शांता शाही का जमीन हड़पने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में आरोपी के द्वारा शांता शाही को फोन कर उनकी करोड़ों रुपए की जमीन जबरन बेचने का धमकी दिया गया है। 


इस वायरल ऑडियो को लेकर शांता शाही ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। नगर थाना पुलिस इस मामले में एक आरोपी सुमित सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के बयान पर तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है। जिसमें सुमित सौरभ, पप्पू शाही और विवेक राय को नामजद किया गया हैं।


प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए शांता शाही ने कहा कि गोपालगंज के हरखुआ स्थित चीनी मिल के पास करोड़ों रुपए की करीब 10 कट्ठा जमीन है। उनकी जमीन को हड़पने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन हड़पने को लेकर एमएलसी के घर पर बैठक की गई है। जिसमें एमएलसी गप्पू सिंह आरोपी विवेक राय सहित कई लोग शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि गोपालगंज पुलिस उनके इस जमीन के मामले में अब तक तीन-तीन एफआईआर दर्ज कर चुकी है। लेकिन अब तक इस एफआईआर में दर्ज अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गोपालगंज के एमएलसी के अलावे उनके भैसुर और चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश सही भी शामिल है। 


अपनी जमीन को बचाने और खुद की सुरक्षा को लेकर वे दिलीप जायसवाल से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि वे भी भाजपा नेता की पत्नी है। आखिर उनका क्या कसूर है कि कोई उनकी जमीन हड़पना चाहता है। वही इस मामले में एमएलसी गप्पू सिंह से फोन से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी वे पटना में है। उनका शांता शाही के पास पूर्व में एक लाख रुपए का बकाया है। जिसको मांगने के लिए वे शांता शाही को फोन करते हैं। लेकिन शांता शाही उनका फोन रिसीव नहीं करती हैं। उनके ऊपर जमीन संबंधी लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। सदन से लौटते ही इनके ऊपर मैं केस करूंगा। 

REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ