Bihar Election : दिल्ली में बैठकर गणित -भाग करने वाले यहां आकर देखें हवा का रुख क्या है', PM मोदी ने तेजस्वी और राहुल पर कसा बड़ा तंज Anant Singh Caste Kya Hai: अचानाक क्यों चर्चा में आया अनंत सिंह का कास्ट,गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग में पूछा जा रहा यह सवाल; आप भी जान लें जवाब ANANT SINGH : 'हत्या, जेल और जीत ....', आखिर यह तीन शब्द अनंत सिंह के लिए कैसे बना जाता है जनता का आशीर्वाद ; समझिए कैसे बदलता मोकामा का समीकरण अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद चुनाव आयोग की चेतावनी,कहा - बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं, सुरक्षित मतदान करें Anant Singh Arrest: कौन हैं बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार करने वाले पटना के डीएम और एसएसपी? जानिए दोनों अफसरों की पूरी कहानी Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, रिलीज किया फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार टीजर Bihar politics : JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलार चंद यादव हत्या मामले में आजीवन कारावास या इस तरह के दंड का खतरा; BNS की इन गंभीर धाराओं में हुए अरेस्ट
22-Jan-2025 04:35 PM
By First Bihar
gopalganj/ madhubani: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। गोपालगंज में पिकअप वैन और जीप की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। वही मधुबनी में स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि पिता की गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
सबसे पहले बात गोपालगंज की करते हैं जहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के पास की यह घटना है। मृतक मौलादीन गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव के रहने वाले है।वही जोगिंदर मांझी बंजरिया गांव निवासी के निवासी बताए जाते है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासामुसा के तरफ से दूध से लदा पिकअप सेमरा के तरफ जा रहा था और विपरीत दिशा से यात्रियों से भरा जीप गोपालगंज आ रहा था। घने कुहासे की वजह से पिकअप और जीप में भिड़ंत हो गया। जिससे जीप में सवार दो लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने बताया कि सासामुसा-बघौच रोड में एक पिकअप और जीप में भिड़ंत हुआ है जिसमे दो लोगो की मौत हुई है।और कुछ लोग घायल हुए है।स्थिति सामान्य है। कुचायोकोट पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
वही मधुबनी में रफ्तार के कहर ने एक की जान ले ली। स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में पुत्र की मौत हो गयी जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घर बनाने जा रहे व्यक्ति के घर का चिराग बुझ गया। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नंदी भौजी चौक मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की ठोकर में बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल पिता को स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार नंदी भौजी चौक निवासी रामनरेश कामत अपने बेटे सोनू कुमार के साथ भवन निर्माण में कार्य देखने को जा रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहनों की ठोकर से रामनरेश कामत का पुत्र सोनू कुमार घटनास्थल पर है दम तोड़ दिया वही उनके पिता राम नरेश कामत बुरी तरह जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उनके परिजन को दिया। घटना की सूचना पाते हैं परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर दौर परे। वहीं सूचना पाते हैं बेनीपट्टी थाना के 112 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मृतक का पंचनामा बनाते हुए लाश को अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया। पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजन चचेरा भाई राजू कुमार एवं बहनोई संजीव कुमार ने बताया कि सोनू सिक्किम में रहकर फार्मासिस्ट का तैयारी कर रहा था।
इस बीच उनको कॉलेज में अवकाश रहने के कारण गांव में ही नया घर का निर्माण में लगा था । वह अपने तीसियाही गांव से हर दिन की भांति आज भी सुबह 9:30 बजे घर से दोनों पिता पुत्र अपने नव निर्माण हो रहे मकान पर जा रहे थे। उसी क्रम में यह घटना की वारदात हुई। वही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि उक्त अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की दिशा अग्रसारित की जाएगी। वहीं मृतक सोनू कुमार का शव गांव में पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तैसिया गांव के मुख्य सड़क को जामकर घंटे आक्रोश व्यक्त किया गया। बेनीपट्टी थाना पुलिस उक्त अज्ञात स्कॉर्पियो की खोजबीन में जुट गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है।
गोपालगंज से नमो नारायण और मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..