ब्रेकिंग न्यूज़

Minor girl sold by parents : कौशाम्बी में मानवता शर्मसार...माता-पिता ने बेटी का 5 लाख में किया सौदा, किशोरी ने खुद बताई आपबीती गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण

हादसों का दिन बुधवार: गोपालगंज में 2 की दर्दनाक मौत, मधुबनी में बेटे की गई जान पिता की हालत गंभीर

गोपालगंज में सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन लोग घायल है। वही मधुबनी में स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि पिता घायल हो गये हैं।

ACCIDENT

22-Jan-2025 04:35 PM

gopalganj/ madhubani: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। गोपालगंज में पिकअप वैन और जीप की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। वही मधुबनी में स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि पिता की गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। 


सबसे पहले बात गोपालगंज की करते हैं जहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के पास की यह घटना है। मृतक मौलादीन गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव के रहने वाले है।वही जोगिंदर मांझी बंजरिया गांव निवासी के निवासी बताए जाते है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासामुसा के तरफ से दूध से लदा पिकअप सेमरा के तरफ जा रहा था और विपरीत दिशा से यात्रियों से भरा जीप गोपालगंज आ रहा था। घने कुहासे की वजह से पिकअप और जीप में भिड़ंत हो गया। जिससे जीप में सवार दो लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 


सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने बताया कि सासामुसा-बघौच रोड में एक पिकअप और जीप में भिड़ंत हुआ है जिसमे दो लोगो की मौत हुई है।और कुछ लोग घायल हुए है।स्थिति सामान्य है। कुचायोकोट पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


वही मधुबनी में रफ्तार के कहर ने एक की जान ले ली। स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में पुत्र की मौत हो गयी जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घर बनाने जा रहे व्यक्ति के घर का चिराग बुझ गया। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नंदी भौजी चौक मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की ठोकर में बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल पिता को स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार नंदी भौजी चौक निवासी रामनरेश कामत अपने बेटे सोनू कुमार के साथ भवन निर्माण में कार्य देखने को जा रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहनों की ठोकर से रामनरेश कामत का पुत्र सोनू कुमार घटनास्थल पर है दम तोड़ दिया वही उनके पिता राम नरेश कामत बुरी तरह जख्मी हो गए। 


स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उनके परिजन को दिया। घटना की सूचना पाते हैं परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर दौर परे। वहीं सूचना पाते हैं बेनीपट्टी थाना के 112 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मृतक का पंचनामा बनाते हुए लाश को अन्त्यपरीक्षण  हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया। पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजन चचेरा भाई राजू कुमार एवं बहनोई संजीव कुमार  ने बताया कि सोनू सिक्किम में रहकर  फार्मासिस्ट का तैयारी कर रहा था। 


इस बीच उनको कॉलेज में  अवकाश रहने के कारण गांव में ही नया घर का निर्माण में लगा था । वह अपने तीसियाही गांव से हर दिन की भांति आज भी सुबह 9:30 बजे घर से दोनों पिता पुत्र अपने नव निर्माण हो रहे मकान पर जा रहे थे। उसी क्रम में यह घटना की वारदात हुई। वही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि उक्त अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की दिशा अग्रसारित की जाएगी। वहीं मृतक सोनू कुमार का शव गांव में पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तैसिया गांव के मुख्य सड़क को जामकर घंटे आक्रोश व्यक्त किया गया। बेनीपट्टी थाना पुलिस उक्त अज्ञात स्कॉर्पियो की खोजबीन में जुट गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। 

गोपालगंज से नमो नारायण और मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..