weather update : राज्य में घना कोहरा और सर्द रातें, 20 जनवरी से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात
06-Oct-2025 07:17 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्यभर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में गोपालगंज जिले में भी चुनावी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। आज जिला मुख्यालय में गोपालगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने जिले में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी साझा की।
गोपालगंज के सभी 6 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। जिले में कुल 1812326 मतदाता है। जिसमे 960857 पुरुष ,851411 महिला और 58 थर्ड जेंडर शामिल है। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में आचार संहिता लागू हो चुकी है और सभी सरकारी विभागों को सतर्क मोड में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी, नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, स्क्रूटनी 18 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर और मतदान 6 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि “हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि गोपालगंज में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान संपन्न हो। सभी सेक्टर अधिकारियों और मतदान कर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे किसी भी तरह की लापरवाही न करें। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान की जा रही है, वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी।"
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। जिले में लॉ एंड ऑर्डर पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, पोस्टरबाजी या आचार संहिता उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करें। “हमने सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। हर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस, CAPF और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।” गोपालगंज जिले की कुल 6 विधानसभा सीटें - बरौली, बैकुंठपुर, गोपालगंज, कुचायकोट, हथुआ और भोरे - पहले चरण में शामिल हैं। प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) को भी तेजी से चलाया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि पहली बार वोट देने वाले युवाओं को जागरूक करने के लिए कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। तो ये थी गोपालगंज से बड़ी अपडेट, जहां प्रशासन ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपना ब्लूप्रिंट साफ कर दिया है। अब देखना होगा कि इन तैयारियों के बाद गोपालगंज में चुनाव कितनी शांति और पारदर्शिता से संपन्न होते हैं।