बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
03-May-2025 02:49 PM
By FIRST BIHAR
Twins Meet in Bihar: बिहार के गया में आगामी 10 मई को देशभर के जुड़वां भाई-बहनों का एक भव्य समागम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश में संभवतः पहली बार इस स्तर पर हो रहा है, जिसमें एक साथ हज़ार से अधिक जुड़वां जोड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस अनोखी पहल का उद्देश्य जुड़वां लोगों को एक साझा मंच देना है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की भी योजना है।
कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और देश के कोने-कोने से जुड़वां भाई-बहन इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए संपर्क साध रहे हैं। अब तक मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से करीब 100 जुड़वां जोड़ियाँ आयोजकों से संपर्क कर चुकी हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस अनूठी पहल के पीछे हैं गया शहर के पंजाबी कॉलोनी, नई गोदाम इलाके के रहने वाले जुड़वां भाई – संतोष कुमार (छोटे) और आशुतोष कुमार (बड़े)। दोनों भाई न केवल देखने में एक जैसे हैं, बल्कि उनकी आदतें, हाव-भाव और सोच में भी अद्भुत मेल है। उन्होंने मिलकर यह संकल्प लिया है कि देशभर के जुड़वा लोगों को एक मंच पर लाकर इस रिश्ते की विशिष्टता को सबके सामने रखा जाए।
संतोष और आशुतोष का मानना है कि जुड़वां लोगों में कोई न कोई विशेषता या जुड़ाव की अनोखी कहानी जरूर होती है, जो लोगों को रोमांचित कर देती है। इसी सोच के साथ यह आयोजन सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
रिपोर्ट- नितम राज, गया