क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना कटिहार से मुंबई के लिए नई अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, तारिक अनवर और तारकिशोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
08-Nov-2025 05:08 PM
By First Bihar
GAYA: केन्द्रीय मंत्री व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और वहां की जनता से वोट देने की अपील की। चिराग पासवान ने टेकारी से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी अनिल कुमार के लिए वोट मांगा। कहा कि कराही पर बटन दबाकर हम प्रत्याशी को विजयी बनाएं। जीतने के बाद इसी कराही में समोसा और पकौड़ा तलेंगे और जीत का जश्न मनाएंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण में जिस तरह से मतदान हुआ, उससे यह पता चलता है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है। एनडीए की डबल इंजन की सरकार बिहार में बन रही है। बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। चिराग पासवान ने कहा कि डॉ. अनिल कुमार हमारे अभिभावक तुल्य हैं, इनसे मेरे पिता आदरणीय रामविलास जी से पुराना संबंध रहा है।
मैं इनके लिए टेकारी जाकर प्रचार करना चाहता था लेकिन समयाभाव के कारण टेकारी नहीं जा पा रहा हूं। मैं यही से टेकारी की महान जनता से आग्रह करना चाहता हूं कि 3 नंबर पर कराही छाप पर बटन दबाकर अनिल कुमार जी को भारी मतो से जीताने का काम करे। जितने के बाद उसी कराही में समोसा पकौड़ा तलकर एनडीए की सरकार बनाने का काम करेंगे। चिराग पासवान गुरुआ से उपेंद्र दांगी को एक नंबर का बटन बदाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। चिराग पासवान ने एक मंच से गुरुआ के प्रत्याशी उपेन्द्र दांगी और टेकारी से हम के प्रत्याशी अनिल कुमार को वोट देने की अपील की।
वही चिराग पासवान रोहतास के चेनारी में लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि महागठबंधन के लोग अपने परिवार की अधिक चिंता करते हैं। खुद मुख्यमंत्री बनते हैं और जब जेल जाते है तो अपनी अर्धांगिनी को मुख्यमंत्री बना देते हैं। फिर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लग जाते हैं। अगर सांसद बनाना होगा तो अपनी बेटी को बनाएंगे। इसी प्रकार सारा लाभ अपने परिवार को देते हैं और वोट आम लोगों से लेते हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वालों ने M.Y. समीकरण बनाया है। लेकिन "एम" को कोई लाभ नहीं दिया और "वाई" में सारा लाभ अपने परिवार के लिए रख लिया। वही हमारे M.Y. समीकरण में महिलाएं और युवा है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं का समीकरण बनाया है। बता दें कि चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम के लिए वोट मांगने नौहट्टा पहुंचे थे।