ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज

PM Narendra Modi in Bihar : बिहार में मेरा लिया हुआ संकल्प खाली नहीं जाता, गया जी में बोले PM मोदी ... पहलगांव हमले के बाद वाला मेरा बयान रखें ध्यान

PM Narendra Modi in Bihar : : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी पहुंच गए हैं। बोधगया के एएमयू परिसर से उन्होंने बिहार को 13000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट सौंपे। गयाजी में कार्यक्रम के बाद पीएम बेगूसराय जाएंगे। इस बीच पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए

PM Narendra Modi in Bihar

22-Aug-2025 12:27 PM

By First Bihar

PM Narendra Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी पहुंच गए हैं। बोधगया के एएमयू परिसर से उन्होंने बिहार को 13000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट सौंपे। गयाजी में कार्यक्रम के बाद पीएम बेगूसराय जाएंगे। इस बीच पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए इशारों ही इशारों में बिहार के लागों के लिए बड़ी बात कह डाली है। पीएम ने कहा है वह बिहार में जो संकल्प लेते हैं वह खाली नहीं जाता उसे जरूर पूरा करते हैं।


पीएम ने गया जी में जनसभा को संबोधित करते हुआ कि बिहार से मेरा ख़ास लगाव है इसका इतिहास काफी समृद्ध है। ऐसे में मैं यदि बिहार में कोई संकल्प लेता हूं तो वह खाली नहीं जाता है। इस बात का उदाहरण आप पहलगांव हमले के बाद बिहार में मेरे तरफ से कहीं गई बातों से ले सकते हैं। इसी बिहार की धरती से मैंने कहा था की उनको घर में घुसकर मुहं तोड़ जवाब दिया जाएगा और हमने ऐसा किया भी। इसलिए मैं आपको याद दिलवाना चहाता हूँ की यदि मैंने बिहार में कोई संकल्प लिया तो वह खाली नहीं जाता है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया कभी खाली नहीं जाता है। यह चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। बिहार की इसी धरती से मैंने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है।


पाकिस्तान हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, मिसाइलें दाग रहा था। इधर भारत, पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में तिनके की तरह बिखेर रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है। भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा।


इसके आगे पीएम ने कहा कि गयाजी में एक ही दिन में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इनसे उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा की मुझे  जनता का सेवक बन कर यह काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है। जैसे गरीब को पक्का घर देना। उन्हें अच्छा इलाज की सुविधा देना। मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। गयाजी जिले में भी 2 लाख से अधिक आवास दिए गए।