पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
22-Aug-2025 12:33 PM
By First Bihar
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार दौरे कर रहे हैं और विकास की अनेक सौगातें बिहारवासियों को दे रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने बोधगया में एक भव्य रोड शो किया और इस दौरान लगभग 13,000 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में उत्तर बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का भी उद्घाटन शामिल है, जो प्रदेश के लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गया का नाम ‘गयाजी’ करना बिहार सरकार की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के तेज विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। गया में एक ही दिन में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिससे न केवल उद्योगों को मजबूती मिलेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत लगभग 16,000 लाभार्थियों को नए घरों का गृह प्रवेश भी कराया। कुछ लाभार्थियों को उन्होंने मंच से नए घर की चाबियां भी प्रतीकात्मक रूप से सौंपीं, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन में खुशहाली आई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट बटन दबाकर रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये योजनाएं बिहार के समग्र विकास को गति देंगी और राज्यवासियों की जीवनशैली में सुधार लाएंगी।
बोधगया सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, ललन सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का उल्लेख करते हुए उनका अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम बिहार के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और आने वाले दिनों में इससे प्रदेश में सामाजिक और आर्थिक सुधारों को बल मिलेगा।