ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे ही गया जी में कराएं ई-पिंडदान, पर्यटन विभाग ने की खास व्यवस्था; जान लीजिए पैकेज

Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष 2025 में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने गयाजी के लिए विशेष पिंडदान और यात्रा पैकेज जारी किए हैं। ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे श्रद्धालु घर बैठे अनुष्ठान करवा सकते हैं।

Pitru Paksha 2025

20-Aug-2025 01:58 PM

By First Bihar

Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष के दौरान हर साल दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की तर्पण और पिंडदान के लिए गया विशेष रूप से गयाजी में आते हैं। इस पावन परंपरा और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज तैयार किए हैं, ताकि वे विधि-विधान के साथ पिंडदान कर सकें और अपनी धार्मिक कृत्य को आसानी से संपन्न कर सकें।


BSTDC ने इस वर्ष पहली बार उन श्रद्धालुओं के लिए भी ऑनलाइन धार्मिक अनुष्ठान की सुविधा उपलब्ध कराई है, जो उम्र, स्वास्थ्य या अन्य कारणों से यात्रा करने में असमर्थ हैं। इस सुविधा के तहत, देश-विदेश में बसे श्रद्धालु 23,000 रुपये खर्च कर घर बैठे गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर विधिवत पिंडदान करवा सकते हैं। ऑनलाइन पिंडदान में पुरोहित द्वारा सभी पूजा अनुष्ठान किए जाएंगे और इसका प्रमाणपत्र भी श्रद्धालुओं को प्रदान किया जाएगा। इस पैकेज में पुरोहित की सेवा, पूजा सामग्री तथा दक्षिणा सभी शामिल हैं, जिससे श्रद्धालुओं को अलग से किसी चीज़ की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।


इसके अलावा, BSTDC ने श्रद्धालुओं के लिए कुल पाँच अलग-अलग टूर पैकेज भी जारी किए हैं, जिनमें यात्रा, ठहरने और भोजन की व्यवस्था शामिल है। श्रद्धालु अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इन पैकेजों को चुन सकते हैं और बीएसटीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।


गया-पुनपुन-नालंदा-राजगीर पैकेज (1 रात, 2 दिन)

पहली केटेगरी: 21,100 से 40,700 रुपये

दूसरी केटेगरी: 19,950 से 38,500 रुपये

तीसरी केटेगरी: 18,850 से 36,250 रुपये


गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा पैकेज (1 रात, 2 दिन)

पहली केटेगरी: 18,750 से 33,850 रुपये

दूसरी केटेगरी: 17,650 से 30,650 रुपये

तीसरी केटेगरी: 16,550 से 28,450 रुपये


पटना-पुनपुन-गया-पटना पैकेज (1 दिन)

पहली केटेगरी: 16,650 से 30,650 रुपये

दूसरी केटेगरी: 15,550 से 28,450 रुपये

तीसरी केटेगरी: 14,450 से 26,250 रुपये


इन पैकेजों में श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान आरामदायक परिवहन, सुरक्षित आवास और स्वादिष्ट भोजन की सुविधा दी जाती है, जिससे वे बिना किसी चिंता के अपनी धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकें। BSTDC के अधिकारियों ने बताया कि इस बार की तैयारी पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है ताकि पितृपक्ष के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की मदद और सुविधा मिल सके।