बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू 'विश्व रेडियोलॉजी दिवस' पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक झांकियां 'विश्व रेडियोलॉजी दिवस' पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक झांकियां
08-Nov-2025 05:13 PM
By Viveka Nand
Bihar News: मगध में ही जीतनराम मांझी फंसते हुए दिख रहे हैं. समधन से लेकर उनके चहते कैंडिडेट की नैया मंझधार में फंसती दिख रही है. HAM के खाते की बाराचट्टी, सिकंदरा और अतरी सीट पर संकट है. प्रत्याशियों को लेकर वोटरों में भारी नाराजगी है. सबसे ज्यादा नाराजगी तो अतरी सीट से हम प्रत्याशी रोमित कुमार को लेकर है. जानकार बताते हैं कि एनडीए के वोटर्स मांझी की पार्टी के प्रत्याशी से खासे नाराज हैं. बाकी का कसर जनसुराज प्रत्याशी पूरी कर रहे हैं.
जीतन राम मांझी की पार्टी के उम्मीदवारों के लेकर वोटरों में भारी नाराजगी है. इस पार्टी से या तो मुशहर या फिर भूमिहार जाति के प्रत्याशी हैं. पूर्व सांसद अरूण कुमार के भाई और भतीजा मांझी की पार्टी से उम्मीदवार बनाए गए हैं. जीतनराम मांझी ने अरूण कुमार के भतीजे रोमित कुमार को अतरी विधानसभा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. रोमित को लेकर अतरी विधानसभा क्षेत्र के सवर्ण जाति के वोटर्स ही नाराज हैं. नाराजगी का आलम यह है कि भूमिहार वोटर्स भी हम प्रत्याशी रोमित कुमार से नाराज बताये जाते हैं. इधर, जनसुराज पार्टी ने शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार बनाकर मांझी के प्रत्याशी के लिए संकट पैदा कर दिया है. बताया जाता है कि जनसुराज प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने कोरोना काल मे अतरी विधानसभा क्षेत्र में बेहतर काम किया था. इसका प्रभाव चुनाव में भी दिख रहा है. क्षेत्र के मतदाताओं का रूझान जनसुराज प्रत्याशी के पक्ष में जाते हुए दिखाई पड़ रहा है. न सिर्फ भूमिहार बल्कि राजपूत जाति के वोटर्स भी एनडीए प्रत्याशी रोमित कुमार से अलग-थलग दिख रहे हैं. इसका खामियाजा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी को उठाना पड़ सकता है.
बता दें, नाराजगी की रिपोर्ट के बाद भी जीतनराम मांझी ने अतरी विधानसभा सीट से अपने चहेते रोमित कुमार को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद उस विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के कार्यकर्ता-समर्थकों में नाराजगी और बढ़ गई. यह नाराजगी चुनाव प्रचार के दौरान भी जगह-जगह दिख रही है. प्रत्याशी रोमित कुमार को लेकर न सिर्फ वोटर्स बल्कि पार्टी व सहयोगी दल के नेता-कार्यकर्ता भी ही भीतर ही भीतर नाराज बताय़े जाते हैं.
इधर, तेजस्वी यादव ने अतरी विधानसभा सीट से वैजयंती देवी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं जन सुराज पार्टी से शैलेन्द्र कुमार हैं, जो सवर्ण जाति से ही आते हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ राजद है तो दूसरी तरफ एनडीए के वोट में बंटवारा होते हुए दिखाई पड़ रहा है. जनसुराज पार्टी जबरदस्त रूप से सेंध लगाते हुए दिखाई पड़ रही है. कहीं ऐसा न हो जाए कि अतरी सीट पर जीतनराम मांझी की पार्टी औंधे मुंह गिर जाय.
एनडीए के सीट बंटवारे में 'हम' को छह सीटें मिली. जीतन राम मांझी ने तीन आरक्षित सीटों, इमामगंज (सुरक्षित) से बहू दीपा कुमारी,बाराचट्टी (सुरक्षित) से समधन ज्योति देवी और सिकंदरा (सुरक्षित) पर महादलित समुदाय से आने वाले प्रफुल्ल कुमार मांझी को उम्मीदवार बनाया. वहीं अतरी से रोमित कुमार को टिकट दिया है. टेकारी से अनिल कुमार को मैदान में उतारा है. जबकि कुटुम्बा सुरक्षित सीट पर ललन राम प्रत्याशी हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट एनडीए में जेडीयू के खाते में थी. नीतीश कुमार ने मनोरमा देवी को प्रत्य़ाशी बनाया था. जेडीयू कैंडिडेट मनोरमा देवी को 54727 मत मिले थे. वहीं राजद प्रत्याशी अजय यादव ने 62658 मत लाकर जीत दर्ज की थी. लोजपा ने भी यहां से प्रत्याशी दिय़ा था. चिराग के उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह को 25873 मत मिले थे.