NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज
19-Feb-2025 08:33 AM
By First Bihar
अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गया जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी।
नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 18 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) 19 फरवरी को, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) 20 और 21 फरवरी को नहीं चलेगी।
कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) को भी 18 से 21 फरवरी के बीच रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (12176) 18 फरवरी को, इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911) 18 और 20 फरवरी को, आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) 20 फरवरी को नहीं चलेगी।
19 और 26 फरवरी को पुणे से रवाना होने वाली पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) अब अपने नए रूट से चलेगी। इसी तरह 21 से 28 फरवरी तक दरभंगा से पुणे जाने वाली दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) का रूट भी बदल दिया गया है।
आनंद विहार से सियालदह जाने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस (19 और 26 फरवरी) अब कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलेगी। वहीं 18 और 25 फरवरी को सियालदह से आनंद विहार जाने वाली 12329 एक्सप्रेस डीडीयू-वाराणसी-झांघी-उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलेगी।
इधर, गया जंक्शन पर मंगलवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रवेश व निकास द्वार और ओवरब्रिज पर कड़ी जांच की गई। इस जांच के दौरान 73 बिना टिकट यात्री पकड़े गए और उनसे कुल 42,810 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सघन जांच के कारण रेलवे टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी गई।
स्टेशन प्रबंधक विनोद प्रसाद और मुख्य टिकट निरीक्षक आरआर सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अचानक हुई इस जांच से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। अगर आप पटना, गया या हावड़ा रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस पहले ही जांच लें। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर मौजूद सूचना केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।