ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

Bihar Encounter: गयाजी में पुलिस से मुठभेड़ में घायल अपराधी, 15 दिन पहले डॉक्टर पर भी चलाया था गोलियां

Bihar Encounter: बिहार के गयाजी में रविवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसकी तलाश पिछले 15 दिनों से थी।

Bihar Encounter

29-Jul-2025 09:13 AM

By First Bihar

Bihar Encounter: बिहार के गयाजी में रविवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसकी तलाश पिछले 15 दिनों से थी, क्योंकि वह शेरघाटी के चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर गोली चलाने के मामले में वांछित था।


मुठभेड़ शेरघाटी थाना क्षेत्र के मनराज खुर्द इलाके में हुई, जहां पुलिस को सतीश के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर पहुंची टीम को देखते ही सतीश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सतीश के पैर में गोली लगी।


फिलहाल सतीश को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH), गया में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि, "मौके से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।"


यह मुठभेड़ उस मामले से जुड़ी है, जिसमें 19 जुलाई को अपराधी सतीश ने शेरघाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला किया था। डॉक्टर को जबड़े के पास गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, डॉक्टर तपेश्वर ने साहस दिखाते हुए खुद 3 किलोमीटर स्कूटी चला कर सरकारी अस्पताल तक पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


डॉ. तपेश्वर सिंह शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वह निजी क्लिनिक चला रहे हैं। यह हमला उनके क्लिनिक के पास हुआ था। इसी साल 6 जनवरी को भी उनके क्लिनिक पर बमबारी और फायरिंग की गई थी। तब भी आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया था, लेकिन अब मुठभेड़ के बाद मामले में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।


सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर तपेश्वर का एक बेटा अमेरिका में रहता है और दूसरा उनके साथ गया में। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद भी चल रहा है, जिसकी जांच अब पुलिस के लिए एक नया एंगल हो सकती है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है, चाहे वह आपराधिक गैंग से जुड़ाव हो या पारिवारिक रंजिश।


पुलिस अब घायल अपराधी सतीश से पूछताछ कर रही है। मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार, खोखा और अन्य सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि सतीश किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। मगध रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर निगरानी रख रहे हैं और पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी गई है।