ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: तालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम BHOJPUR: बड़हरा से तीसरा तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, अजय सिंह की पहल से 5000 यात्रियों के संकल्प की ओर बढ़ा एक और कदम Bihar News: पैसा खर्च करने में विफल रहने वाले DDC पर लटकी तलवार....सरकार ने जारी किया यह आदेश,जानें... Bihar News: इस जिले में बनेगा बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव Bihar News: इस जिले में बनेगा बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने अपने इस आदेश को किया स्थगित, 'शिक्षकों' को लेकर जारी हुआ था पत्र..आज 'सचिव' ने निकाला नया आदेश Bihar News: बिहार में शराब के खिलाफ तेज होगा अभियान, रडार पर दूसरे राज्यों के 305 तस्कर, अबतक 9 दोषी को फांसी की सजा Bihar News: बिहार में शराब के खिलाफ तेज होगा अभियान, रडार पर दूसरे राज्यों के 305 तस्कर, अबतक 9 दोषी को फांसी की सजा Bihar News: बिहार में 2740 करोड़ की सड़क परियोजना से समग्र विकास की दिशा को मिलेगी मजबूती, मंत्री नितिन नवीन ने बताया प्लान Bihar News: बिहार में 2740 करोड़ की सड़क परियोजना से समग्र विकास की दिशा को मिलेगी मजबूती, मंत्री नितिन नवीन ने बताया प्लान

Bihar Encounter: गयाजी में पुलिस से मुठभेड़ में घायल अपराधी, 15 दिन पहले डॉक्टर पर भी चलाया था गोलियां

Bihar Encounter: बिहार के गयाजी में रविवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसकी तलाश पिछले 15 दिनों से थी।

Bihar Encounter

29-Jul-2025 09:13 AM

By First Bihar

Bihar Encounter: बिहार के गयाजी में रविवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसकी तलाश पिछले 15 दिनों से थी, क्योंकि वह शेरघाटी के चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर गोली चलाने के मामले में वांछित था।


मुठभेड़ शेरघाटी थाना क्षेत्र के मनराज खुर्द इलाके में हुई, जहां पुलिस को सतीश के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर पहुंची टीम को देखते ही सतीश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सतीश के पैर में गोली लगी।


फिलहाल सतीश को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH), गया में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि, "मौके से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।"


यह मुठभेड़ उस मामले से जुड़ी है, जिसमें 19 जुलाई को अपराधी सतीश ने शेरघाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला किया था। डॉक्टर को जबड़े के पास गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, डॉक्टर तपेश्वर ने साहस दिखाते हुए खुद 3 किलोमीटर स्कूटी चला कर सरकारी अस्पताल तक पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


डॉ. तपेश्वर सिंह शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वह निजी क्लिनिक चला रहे हैं। यह हमला उनके क्लिनिक के पास हुआ था। इसी साल 6 जनवरी को भी उनके क्लिनिक पर बमबारी और फायरिंग की गई थी। तब भी आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया था, लेकिन अब मुठभेड़ के बाद मामले में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।


सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर तपेश्वर का एक बेटा अमेरिका में रहता है और दूसरा उनके साथ गया में। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद भी चल रहा है, जिसकी जांच अब पुलिस के लिए एक नया एंगल हो सकती है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है, चाहे वह आपराधिक गैंग से जुड़ाव हो या पारिवारिक रंजिश।


पुलिस अब घायल अपराधी सतीश से पूछताछ कर रही है। मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार, खोखा और अन्य सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि सतीश किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। मगध रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर निगरानी रख रहे हैं और पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी गई है।