NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
20-Aug-2025 09:37 AM
By First Bihar
Amrit Bharat Train: बिहार के गया से नई दिल्ली के लिए 'अमृत भारत ट्रेन' का संचालन 22 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिससे यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प मिलेगा। इस ट्रेन का विशेष परिचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। यह ट्रेन बिहार के दो प्रमुख स्टेशनों सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन में भी रुकेगी, जिससे रोहतास और आसपास के जिलों के यात्रियों को राजधानी दिल्ली तक सीधा और आरामदायक सफर सुलभ होगा।
रेलवे द्वारा मंगलवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन 22 अगस्त को सुबह 10:50 बजे गया से रवाना होगी। 12:10 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी और 12:15 में वहां से चलेगी। इसके बाद 12:35 बजे सासाराम पहुंचेगी और 12:40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन गया में कई योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें यह नई ट्रेन सेवा भी शामिल है।
रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम के अनुसार, इस ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। गया से यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार, जबकि दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। गया से रवाना होकर ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।
नियमित सेवा में ट्रेन शाम 4:30 बजे गया से खुलेगी, 5:44 बजे सासाराम पहुंचेगी और 5:46 बजे रवाना हो जाएगी। अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी, 7:09 बजे गया के लिए प्रस्थान करेगी। इस विशेष परिचालन के अवसर पर सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी संभावना है।
अमृत भारत ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें केवल सामान्य (जनरल) और स्लीपर कोच होंगे, जिससे आम यात्रियों को कम खर्च में राजधानी दिल्ली जाने का विकल्प उपलब्ध होगा। इस ट्रेन के माध्यम से बिहार के यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि रेलवे की 'सर्वजन हिताय' सोच को भी मजबूती मिलेगी।