ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज

चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद लोकल पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

bihar

24-Apr-2025 09:04 PM

By First Bihar

GAYA: खुशी के मौके पर लोग हर्ष फायरिंग करते हैं जिसके चलते कभी-कभी जान भी चली जाती है। इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन इससे लोग सबक नहीं सीखते। लोग इसे स्टेटस सिंबल मानने लगे हैं। इनको लगता है कि हथियार चमकाने से लोग इज्जत देंगे। दबंग समझकर डर कर रहेंगे। इसी मानसिकता को लेकर कुछ लोग हथियार का प्रदर्शन करते हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले की है जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। 


मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पचमा गांव की बताई जा रही है, जहां जन्मदिन के जश्न ने कुछ ही घंटों में पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कट्टा हाथ में लहराते एक लड़की और युवकों का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली भोजपुरी अश्लील गाने पर युवक और युवतियों ने जमकर ठुमके लगाये। हाथ में कट्टा लहराते डांस करते लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


मामला पचमा गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र सिंटू कुमार यादव के जन्मदिन से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सिंटू के जन्मदिन के अवसर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान पार्टी में शामिल युवक-युवतियों ने जमकर डांस किया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि कई युवक और कुछ युवतियां डांस के दौरान देसी कट्टा लहराते हुए नजर आए।


पार्टी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सिंटू कुमार खुद भी हथियार हाथ में लेकर नाच रहा है, और उसके साथ मौजूद कुछ लड़कियां भी हथियार के साथ झूमती दिख रही हैं। वीडियो में हथियारों की नुमाइश और लापरवाही से डांस करते हुए लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।


वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हथियार लाइसेंसी हैं या अवैध रूप से लाए गए थे, और अगर ये अवैध हथियार हैं, तो इनकी आपूर्ति कहां से हुई। यह घटना एक बार फिर से राज्य में आम नागरिकों द्वारा हथियारों के खुले प्रदर्शन और कानून व्यवस्था को धता बताने की प्रवृत्ति की ओर इशारा करती है। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के मामलों में लोग सहयोग करें और कानून का उल्लंघन करने वालों की जानकारी संबंधित थाने को दें।

रिपोर्ट:- नितम राज, गया