ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

बोधगया में महाबोधि अतिथि गृह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, पत्रकारों से बोले..आप लोग भी जाकर देख लीजिएगा..

महाबोधि अतिथि गृह 7 मंजिला है, जिसमें 2 प्रेसिडेंशियल सुइट, 8 VIP सुइट, 80 डबल रूम, 10 सिंगल रूम, 30 बेड का डॉरमेट्री,2 रेस्टोरेंट, 150 लोगों का कॉन्फ्रेंस हॉल,स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, बार, बिजनेस सेंटर, वाई-फाई और हाई-टेक सिक्योरिटी से लैस है।

bihar

30-Apr-2025 04:02 PM

By First Bihar

GAYA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक के बाद एक विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इसी क्रम में 30 अप्रैल दिन बुधवार को बोधगया में 136 करोड़ रूपये की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया। बोधगया घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए 7 मंजिला भव्य भवन का निर्माण किया गया है। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 


इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी सब जगह जाकर देख लीजिएगा कि कितना बढ़िया रहने का है और देखकर बता दीजिएगा..बहुत अच्छा होगा। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ था। इस आलीशान भवन के बनने में 4 साल लग गये। बौद्ध शैली में आलीशान गेस्ट हाउस आज बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से किया। 


हालांकि  इससे पहले सीएम नीतीश ने इस आलीशान भवन का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से 6 मार्च 2024 को किया था। उस वक्त इस होटल का नाम राज्य अतिथि गृह था जिसके नाम को बदलकर महाबोधि अतिथि गृह कर दिया गया। आज खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया पहुंचे जहां इस आलीशान होटल का उद्घाटन उन्होंने फीटा काटकर किया। इस दौरान उन्होंने होटल की छत से अतिथि गृह का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महाबोधि मंदिर का भी दर्शन किया। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वो बिपार्ड पहुंचे। 


बिपार्ड में उन्होंने 4 मई से शुरू होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री विजय चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने कहा कि बोधगया स्थित 136 करोड़ की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन हो गया। 


उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा भवन बनाया गया है। पहले जो लोग विदेश से आते थे, उनके ठहरने में दिक्कत होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा राज्य अतिथि गृह बनाया गया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अब जो लोग भी बोधगया की धरती पर भ्रमण करने आएंगे, उनके ठहरने की यहां अच्छी व्यवस्था होगी। यहां आने वाले पर्यटकों के हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।