ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

बोधगया में महाबोधि अतिथि गृह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, पत्रकारों से बोले..आप लोग भी जाकर देख लीजिएगा..

महाबोधि अतिथि गृह 7 मंजिला है, जिसमें 2 प्रेसिडेंशियल सुइट, 8 VIP सुइट, 80 डबल रूम, 10 सिंगल रूम, 30 बेड का डॉरमेट्री,2 रेस्टोरेंट, 150 लोगों का कॉन्फ्रेंस हॉल,स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, बार, बिजनेस सेंटर, वाई-फाई और हाई-टेक सिक्योरिटी से लैस है।

bihar

30-Apr-2025 04:02 PM

By First Bihar

GAYA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक के बाद एक विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इसी क्रम में 30 अप्रैल दिन बुधवार को बोधगया में 136 करोड़ रूपये की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया। बोधगया घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए 7 मंजिला भव्य भवन का निर्माण किया गया है। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 


इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी सब जगह जाकर देख लीजिएगा कि कितना बढ़िया रहने का है और देखकर बता दीजिएगा..बहुत अच्छा होगा। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ था। इस आलीशान भवन के बनने में 4 साल लग गये। बौद्ध शैली में आलीशान गेस्ट हाउस आज बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से किया। 


हालांकि  इससे पहले सीएम नीतीश ने इस आलीशान भवन का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से 6 मार्च 2024 को किया था। उस वक्त इस होटल का नाम राज्य अतिथि गृह था जिसके नाम को बदलकर महाबोधि अतिथि गृह कर दिया गया। आज खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया पहुंचे जहां इस आलीशान होटल का उद्घाटन उन्होंने फीटा काटकर किया। इस दौरान उन्होंने होटल की छत से अतिथि गृह का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महाबोधि मंदिर का भी दर्शन किया। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वो बिपार्ड पहुंचे। 


बिपार्ड में उन्होंने 4 मई से शुरू होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री विजय चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने कहा कि बोधगया स्थित 136 करोड़ की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन हो गया। 


उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा भवन बनाया गया है। पहले जो लोग विदेश से आते थे, उनके ठहरने में दिक्कत होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा राज्य अतिथि गृह बनाया गया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अब जो लोग भी बोधगया की धरती पर भ्रमण करने आएंगे, उनके ठहरने की यहां अच्छी व्यवस्था होगी। यहां आने वाले पर्यटकों के हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।