पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
02-Jun-2025 04:44 PM
By First Bihar
GAYA: बिहार के दूसरे दशरथ मांझी कैनाल मैन लौंगी भुईयां 71 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। गया से 90 किलोमीटर दूर बांके बाजार स्थित कोठीलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुईयां ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि घर से 18 किलोमीटर दूर रानीगंज में एक महिला से उनका रिश्ता लगभग फाइनल हो गया है। अब जीतनराम मांझी जी इजाजत देंगे तभी शादी करेंगे।
बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता? उन्होंने अकेले बड़े पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था। इस रास्ते का आज लोग इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। जब भी लोग यहां से गुजरते हैं उनके मन में दशरथ मांझी का चेहरा नजर आता है। इस दौरान लोग उन्हें नमन भी करते हैं। क्योंकि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज दुरियां कम हो गयी है। दशरथ मांझी की जज्बे की दास्तान पूरी दुनिया में फेमस है। उनहें पूरी दुनिया सलाम करती है। दशरथ मांझी के देहांत के बाद अब लोग कैनाल मैन लौंगी भुइयां को उनके स्थान पर देखते हैं।
माउंटेन मैन से प्रेरित होकर लौंगी भुइयां ने ऐसा काम किया कि उन्हें बिहार के दूसरे दशरथ मांझी लोग कहकर बुलाते हैं। क्योंकि लौंगी भुइयां ने भी अकेले अपने दम पर गांव में पानी लाने का प्रण लिया और पहाड़ काटकर 3 किलोमीटर लंबी नहर खोद दिया। इस काम में उन्हें 30 साल लग गया। वो 71 की उम्र में भी काम कर रहे हैं। अब खजरहा जंगल के पहाड़ों के बीच अकेले दो नये तालाब की खुदाई में लगे हैं। 100 फीट चौड़े और 12 फीट ऊंचा बनने वाले इस तालाब की खुदाई मछली पालन के लिए किया जा रहा है। यह काम खुद लौंगी भुइंया अकेले कर रहे हैं।
बिहार के दूसरे दशरथ मांझी कैनाल मैन लौंगी भुइयां ने बताया कि दो साल पहले उनकी पत्नी रामरती देवी का देहांत हो गया था। पत्नी के देहांत के बाद वो अकेले हो गये हैं। तालाबों की खुदाई के लिए सुबह में 5 बजे से पहले निकलते हैं और लेट से घर लौटते हैं, बहु यदि जागी रही तो खाना दे देती है नहीं तो हम खुद खाना निकालकर खा लेते हैं. पत्नी की मौत के बाद उनकी सेवा बच्चे भी नहीं करते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए 71 की उम्र में दूसरी शादी करने का विचार किये हैं।
18 किलोमीटर दूर रानीगंज में रहने वाली एक महिला का रिश्ता भी आया है। वह महिला भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार है। लेकिन इस शादी के लिए 70 हजार रुपये की जरूरत है। लौंगी भुईया ने कहा कि वो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से मुलाकात करेंगे और उनसे शादी की अनुमति लेंगे। यदि वो इजाजत देंगे तब ही हम शादी करेंगे। बता दें कि पहाड़ी जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए कैनाल मैन लौंगी भुईयां ने 30 साल में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदी थी। इस बात की जानकारी मिलते ही महिंद्रा कंपनी ने कैनाल मैन को एक ट्रैक्टर गिफ्ट में दिया था। लौंगी भुईयां का मकसद गांव तक पानी पहुंचाने की है। अब तो वो दो नये तालाब खोदने में लगे हैं। अब देखने वाली बात होगी की 71 साल की उम्र में शादी करने की इजाजत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी देते हैं या नहीं..