NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
02-Jun-2025 04:44 PM
By First Bihar
GAYA: बिहार के दूसरे दशरथ मांझी कैनाल मैन लौंगी भुईयां 71 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। गया से 90 किलोमीटर दूर बांके बाजार स्थित कोठीलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुईयां ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि घर से 18 किलोमीटर दूर रानीगंज में एक महिला से उनका रिश्ता लगभग फाइनल हो गया है। अब जीतनराम मांझी जी इजाजत देंगे तभी शादी करेंगे।
बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता? उन्होंने अकेले बड़े पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था। इस रास्ते का आज लोग इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। जब भी लोग यहां से गुजरते हैं उनके मन में दशरथ मांझी का चेहरा नजर आता है। इस दौरान लोग उन्हें नमन भी करते हैं। क्योंकि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज दुरियां कम हो गयी है। दशरथ मांझी की जज्बे की दास्तान पूरी दुनिया में फेमस है। उनहें पूरी दुनिया सलाम करती है। दशरथ मांझी के देहांत के बाद अब लोग कैनाल मैन लौंगी भुइयां को उनके स्थान पर देखते हैं।
माउंटेन मैन से प्रेरित होकर लौंगी भुइयां ने ऐसा काम किया कि उन्हें बिहार के दूसरे दशरथ मांझी लोग कहकर बुलाते हैं। क्योंकि लौंगी भुइयां ने भी अकेले अपने दम पर गांव में पानी लाने का प्रण लिया और पहाड़ काटकर 3 किलोमीटर लंबी नहर खोद दिया। इस काम में उन्हें 30 साल लग गया। वो 71 की उम्र में भी काम कर रहे हैं। अब खजरहा जंगल के पहाड़ों के बीच अकेले दो नये तालाब की खुदाई में लगे हैं। 100 फीट चौड़े और 12 फीट ऊंचा बनने वाले इस तालाब की खुदाई मछली पालन के लिए किया जा रहा है। यह काम खुद लौंगी भुइंया अकेले कर रहे हैं।
बिहार के दूसरे दशरथ मांझी कैनाल मैन लौंगी भुइयां ने बताया कि दो साल पहले उनकी पत्नी रामरती देवी का देहांत हो गया था। पत्नी के देहांत के बाद वो अकेले हो गये हैं। तालाबों की खुदाई के लिए सुबह में 5 बजे से पहले निकलते हैं और लेट से घर लौटते हैं, बहु यदि जागी रही तो खाना दे देती है नहीं तो हम खुद खाना निकालकर खा लेते हैं. पत्नी की मौत के बाद उनकी सेवा बच्चे भी नहीं करते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए 71 की उम्र में दूसरी शादी करने का विचार किये हैं।
18 किलोमीटर दूर रानीगंज में रहने वाली एक महिला का रिश्ता भी आया है। वह महिला भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार है। लेकिन इस शादी के लिए 70 हजार रुपये की जरूरत है। लौंगी भुईया ने कहा कि वो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से मुलाकात करेंगे और उनसे शादी की अनुमति लेंगे। यदि वो इजाजत देंगे तब ही हम शादी करेंगे। बता दें कि पहाड़ी जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए कैनाल मैन लौंगी भुईयां ने 30 साल में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदी थी। इस बात की जानकारी मिलते ही महिंद्रा कंपनी ने कैनाल मैन को एक ट्रैक्टर गिफ्ट में दिया था। लौंगी भुईयां का मकसद गांव तक पानी पहुंचाने की है। अब तो वो दो नये तालाब खोदने में लगे हैं। अब देखने वाली बात होगी की 71 साल की उम्र में शादी करने की इजाजत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी देते हैं या नहीं..