Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान
02-Jun-2025 04:44 PM
By First Bihar
GAYA: बिहार के दूसरे दशरथ मांझी कैनाल मैन लौंगी भुईयां 71 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। गया से 90 किलोमीटर दूर बांके बाजार स्थित कोठीलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुईयां ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि घर से 18 किलोमीटर दूर रानीगंज में एक महिला से उनका रिश्ता लगभग फाइनल हो गया है। अब जीतनराम मांझी जी इजाजत देंगे तभी शादी करेंगे।
बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता? उन्होंने अकेले बड़े पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था। इस रास्ते का आज लोग इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। जब भी लोग यहां से गुजरते हैं उनके मन में दशरथ मांझी का चेहरा नजर आता है। इस दौरान लोग उन्हें नमन भी करते हैं। क्योंकि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज दुरियां कम हो गयी है। दशरथ मांझी की जज्बे की दास्तान पूरी दुनिया में फेमस है। उनहें पूरी दुनिया सलाम करती है। दशरथ मांझी के देहांत के बाद अब लोग कैनाल मैन लौंगी भुइयां को उनके स्थान पर देखते हैं।
माउंटेन मैन से प्रेरित होकर लौंगी भुइयां ने ऐसा काम किया कि उन्हें बिहार के दूसरे दशरथ मांझी लोग कहकर बुलाते हैं। क्योंकि लौंगी भुइयां ने भी अकेले अपने दम पर गांव में पानी लाने का प्रण लिया और पहाड़ काटकर 3 किलोमीटर लंबी नहर खोद दिया। इस काम में उन्हें 30 साल लग गया। वो 71 की उम्र में भी काम कर रहे हैं। अब खजरहा जंगल के पहाड़ों के बीच अकेले दो नये तालाब की खुदाई में लगे हैं। 100 फीट चौड़े और 12 फीट ऊंचा बनने वाले इस तालाब की खुदाई मछली पालन के लिए किया जा रहा है। यह काम खुद लौंगी भुइंया अकेले कर रहे हैं।
बिहार के दूसरे दशरथ मांझी कैनाल मैन लौंगी भुइयां ने बताया कि दो साल पहले उनकी पत्नी रामरती देवी का देहांत हो गया था। पत्नी के देहांत के बाद वो अकेले हो गये हैं। तालाबों की खुदाई के लिए सुबह में 5 बजे से पहले निकलते हैं और लेट से घर लौटते हैं, बहु यदि जागी रही तो खाना दे देती है नहीं तो हम खुद खाना निकालकर खा लेते हैं. पत्नी की मौत के बाद उनकी सेवा बच्चे भी नहीं करते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए 71 की उम्र में दूसरी शादी करने का विचार किये हैं।
18 किलोमीटर दूर रानीगंज में रहने वाली एक महिला का रिश्ता भी आया है। वह महिला भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार है। लेकिन इस शादी के लिए 70 हजार रुपये की जरूरत है। लौंगी भुईया ने कहा कि वो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से मुलाकात करेंगे और उनसे शादी की अनुमति लेंगे। यदि वो इजाजत देंगे तब ही हम शादी करेंगे। बता दें कि पहाड़ी जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए कैनाल मैन लौंगी भुईयां ने 30 साल में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदी थी। इस बात की जानकारी मिलते ही महिंद्रा कंपनी ने कैनाल मैन को एक ट्रैक्टर गिफ्ट में दिया था। लौंगी भुईयां का मकसद गांव तक पानी पहुंचाने की है। अब तो वो दो नये तालाब खोदने में लगे हैं। अब देखने वाली बात होगी की 71 साल की उम्र में शादी करने की इजाजत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी देते हैं या नहीं..