ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक फरार Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल

Bihar News: 'मिनी लद्दाख' नाम से मशहूर है यह बिहार की यह जगह, बाइक ट्रिप के शौकीन इस हिल स्टेशन को देते हैं 'जन्नत' का तमगा

Bihar News: बिहार के इस वैली को ‘मिनी लद्दाख’ कहा जाता है, प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व का अनूठा संगम है यह जगह। बाइक ट्रिप के शौकीनों के लिए यह हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं..

Bihar News

07-Aug-2025 03:24 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में बसी जेठियन वैली इन दिनों पर्यटकों के बीच ‘मिनी लद्दाख’ के नाम से मशहूर हो रही है। यह हिल स्टेशन अपनी मनोरम प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जो इसे बाइक ट्रिप के शौकीनों के लिए स्वर्ग बनाता है। पहाड़ों की गोद में बसे इस गांव की घुमावदार सड़कें और हरियाली से भरे नजारे मनाली और कुल्लू जैसे हिल स्टेशनों की याद दिलाते हैं और यहां की शांति और सुकून भरी वादियां हर आने वाले का दिल जीत लेती हैं।


जेठियन वैली का आकर्षण सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी इसे खास बनाता है। माना जाता है कि भगवान बुद्ध दो बार इस स्थल पर आए थे। पहली बार बोधगया जाते समय और दूसरी बार ज्ञान प्राप्ति के बाद। राजा बिम्बिसार ने भी इसी रास्ते से बुद्ध का स्वागत किया था जो इसे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाता है। यहां की सड़कों पर बाइक चलाते समय पहाड़ों को काटकर बिछाई गई रेलवे लाइन का नजारा देखते ही बनता है। इस वजह से यहाँ की यात्रा और रोमांचक बन जाती है।


जेठियन वैली पहुंचना भी बेहद आसान है। गया से मात्र 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह सड़क और रेल दोनों मार्गों से सुलभ है। गया स्टेशन से राजगीर के लिए नियमित ट्रेनें चलती हैं, जहां आप जेठियन स्टेशन पर उतर सकते हैं। सड़क मार्ग से गया-गहलौर-जेठियन-राजगीर रूट के जरिए पहुंचा जा सकता है। रास्ते में ठंडी हवाएं और हरियाली का लुत्फ उठाते हुए आप इस हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं, जहां हर मोड़ पर प्रकृति का नया रंग देखने को मिलता है।


यहां से राजगीर की मशहूर वादियां भी शुरू होती हैं जो पर्यटकों को और लुभाती हैं। जेठियन से 12 किलोमीटर की दूरी पर राजगीर का जंगल सफारी और ग्लास ब्रिज है, वहीं 5 किलोमीटर की दूरी पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की गहलोर घाटी भी देखी जा सकती है। चाहे आप प्रकृति प्रेमी हों, धार्मिक यात्रा पर हों या बाइक ट्रिप का रोमांच तलाश रहे हों, जेठियन वैली हर तरह के यात्री के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आती है। तो देर किस बात की, अपनी बाइक तैयार करें और निकल पड़ें बिहार के इस छिपे हुए रत्न को खोजने..