बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
14-May-2025 08:42 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के गया जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है, जहां बहेरा थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आर्मी जवान मनोज कुमार को बेरहमी से पीट दिया। जवान का आरोप है कि अपशब्द का विरोध करने पर पुलिस ने लाठी और प्लास्टिक पाइप से हमला किया, फिर कमर में गमछा बांधकर थाने ले गए।
आर्मी जवान मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को वह झारखंड से मजदूरों को छोड़कर अपने गांव पाठक बिगहा लौट रहे थे। बहेरा थाने के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। मनोज की बाइक को रोककर जांच शुरू की गई। हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने फाइन की बात कही, जिसे मनोज ने स्वीकार कर लिया। लेकिन इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपशब्द कहे, जिसका मनोज ने विरोध किया।
विरोध से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने मनोज पर लाठी और प्लास्टिक पाइप से हमला कर दिया। मनोज का आरोप है कि वहां मौजूद एक अधिकारी के आदेश पर उनकी कमर में गमछा बांधकर उन्हें थाने ले जाया गया। थाने में जबरन एक कागज पर "सकुशल हूं" लिखवाया गया और रात 10 बजे छोड़ा गया।
जिसके बाद मनोज ने अपने शरीर पर डंडों के निशान और पैर में जख्म भी दिखाए। उन्होंने शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, इस घटना की सूचना अपने आर्मी हेडक्वार्टर को भी दी। मनोज ने बताया कि वह बीमारी के कारण ड्यूटी से घर आए थे। रात में उन्होंने एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराया और मंगलवार को डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोबारा इलाज करवाया था।
इस मामले में बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया है। उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। क्या पुलिस अपनी गलती छिपाने की कोशिश कर रही है? बिहार में पुलिस द्वारा इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। जो जवान सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं उनके साथ इस तरह का व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं।