पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
10-Oct-2025 12:26 PM
By Viveka Nand
Bihar News: एक महिला और एक्साइज इंस्पेक्टर की तस्वीर वायरल है. दोनों में क्या संबंध हैं...? लेडी डॉन और एक्साइज इंस्पेक्टर के सिर पर किसका हाथ है ? महिला की सरकारी पिस्टल लिए तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर से मामला गहरा गया है. गयाजी पुलिस ने गया में तैनात उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार की खास महिला को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उत्पाद विभाग ने अभी तक आरोपी इंस्पेक्टर पर एक्शन नहीं लिया है. हालांकि पुलिस ने 31 लाख ठगी मामले में महिला के साथ-साथ उत्पाद इंस्पेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
उत्पाद इंस्पेक्टर के सिर पर किसका हाथ ?
बताया जाता है कि इस इंस्पेक्टर का विभाग के एक पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर लेवल के अधिकारी का संरक्षण था. साथ ही वर्तमान के भी एक अधिकारी जो सचिवालय में हैं,उनका संरक्षण प्राप्त है. तभी तो बार-बार विवाद में फंसने के बाद भी रामप्रीति कुमार की चेक पोस्ट पर तैनाती होती रही. विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिस इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार के कारनामे सामने आए हैं, इसके पहले भी कई घटना सामने आ चुका है. नवादा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. गया के डोभी चेक पोस्ट पर गड़बड़ी के आरोप में इस इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गय़ा था, लेकिन सेटिंग ऐसी रही कि निलंबन मुक्त होने के बाद फिर से उसी डोभी चेकपोस्ट पर पोस्टिंग मिल गई.
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
जिस महिला की सिर में पिस्टल सटाये तस्वीर सामने आई है, उसके बारे में बताया जाता है कि वो उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार की खास है. तस्वीर सामने आने के बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. ललिता पुलिस की वर्दी पहनकर घूमती थी. इलाके में गिरोह का संचालन करती थी. बेरोजगार लोगों को उत्पाद विभाग में सिपाही की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करती थी. इस खेल में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार की भी बड़ी भूमिका बताई जाती है. महिला के घर इंस्पेक्टर सरकारी गाड़ी से आया करते थे. बताया जाता है कि ललिता देवी और इंस्पेक्टर रामप्रीति ने नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रू की ठगी की है. पीड़ित लोगों ने गयाजी के आईजी को लिखित शिकायत की. आईजी के हस्तक्षेप के बाद मुफस्सिल थाने में महिला ठग व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर जिलाधिकारी ने आरोपी उत्पाद इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आदेश दिया है.