पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
28-Apr-2025 09:35 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं की एक छात्रा पर अपनी चाची की हत्या करने का आरोप लगा है। यह मामला आया के फतेहपुर का है। दरअसल, फतेहपुर में चाची की हत्या करने की आरोपित भतीजी को बीते दिन रविवार को जेल भेज दिया गया। महिला के पुत्र के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, बेटे ने आवेदन में चचेरी बहन पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या की आरोपित लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला मंजू देवी के पुत्र पंकज कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अपनी चचेरी बहन पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में बताया गया है कि बच्चों के विवाद में उसकी चचेरी बहन ने उसकी मां मंजू देवी को सीढ़ी पर से धकेल दिया। इसमें उसकी मां के सिर में गंभीर चोट लग गई। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया।
लड़की से पूछताछ की गई और उसके बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपित लड़की ने बताया कि वह अभी 12वीं में पढ़ाई करती है। घटना के समय वह चाची के घर बच्चों को खेलाने गई थी। चाची के पोता चप्पल से उसके मुंह पर जोर से मार दिया। इसपर उसने बच्चे की मां से बोली कि भाभी इसे समझाते नहीं है चप्पल से मेरे मुंह पर मार दिया है। उसने भी बच्चे को डांटी।
वहीं, इसपर उसकी चाची मंजू देवी उसके साथ झगड़ा करने लगी और काफी गंदी गाली दे दी। साथ ही उसे मारने के लिए आगे बढ़ी तो वह उसे धक्का दे दी। चाची गिरी और उसके सिर चोट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने कहा कि वह अपनी बचाव में उसे धक्का दे दी। उसने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया। फिलहाल, लड़की पर कानूनी कार्रवाई की गई है और हिरासत में ही रखा गया है।