ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar Police Attack: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Bihar Police Attack: बिहार के गया जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुहरी गांव में बदमाशों ने एएसआई मनोज कुमार को घायल कर दिया, जिनके सिर में 12 टांके आए हैं।

Bihar Police Attack

05-Aug-2025 11:13 AM

By First Bihar

Bihar Police Attack: बिहार में पुलिस पर हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार रात कुहरी गांव में शराब बरामदगी के सिलसिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर में 12 टांके लगे हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अतिरिक्त बल को गांव में तैनात किया गया है।


जानकारी के अनुसार, रविवार को फतेहपुर के कुहरी गांव में एक ऑटो से 450 लीटर महुआ शराब बरामद की गई थी। इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस की टीम फिर से छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन मौके पर पहले से घात लगाए कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान ईंट-पत्थरों से वार किया गया, जिसमें एएसआई मनोज कुमार को सिर पर गंभीर चोट आई।


पुलिस अब इस हमले को लेकर गांव के संदिग्ध बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। साथ ही, FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, अब पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाती हैं, लेकिन प्रशासन इनपर कड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार है।