NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज
26-Feb-2025 02:22 PM
By First Bihar
Bihar Crime: बिहार के गया जिले में भू-माफिया ने बुजुर्ग महिला की पुस्तैनी ज़मीन को जबरन कब्जा करने की कोशिश की। भू-माफिया ने धमकी दिया कि जितना जल्दी हो घर खाली करों नहीं तो जान से मार देंगे। बुजुर्ग महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। मामला गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहदीपुर कोठी की है।
इस संदर्भ में 77 वर्षीय पीड़िता नीरा सिंह ने बताया कि यह मेरा पुस्तैनी घर है और यह ज़मीन मेरे ससुर लालबिहारी शरण सिंह के नाम पर है। हम इस घर में करीब 60 साल से रह रहे है और भू-माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा बार-बार जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि तुम घर खाली करों नहीं तो बुलडोजर लगाके गिरा देंगे और जान से मार देंगे।
पीड़िता ने यह भी बताया कि भू-माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा मेरे बड़े बेटे जयदीप सिंह से गलत तरीके से जमीन लिखा लिया गया है जबकि हमारे पूरे परिवार के बीच अभी तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन किसी तरह भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जमीन पर कब्जा करना चाहता है।
पीड़िता ने बताया कि 2017 से लेकर अभी तक इस ज़मीन पर केस चल रहा है। कोर्ट में दो-दो टाइटिलशूट केस चल रहा है। उसके बाबजूद इस ज़मीन को भू-माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा मेरे बड़े बेटे जगदीप सिंह से गलत तरीके से लिखवा लिया गया है।जबकि ऐसा प्रावधान नहीं है। पीड़ित वृद्ध महिला नीरा सिंह ने यह भी बताया कि भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तरफ से सीओ के द्वारा क्रेता का कब्जा दिखाकर गोल मटोल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि न्यायलय में दो-दो टाइटिलशूट चलने के बाद सीओ कौन होते है डिक्लेयर करने वाले, इसमें कसूरवार सीओ हैं।
उन्होंने सीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम सीओ ने मिलने गए तो उन्होंने पैसे की मांग की। जब हम पैसा नहीं दिए तो सीओ के द्वारा नाजायज तरीके भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नाम से गलत मोंटेशन कर दिया। सीओ के द्वारा यह भी बोला गया कि आप पैसा हमें दीजियेगा नहीं तो हम उनके तरफ से मोंटेशन कर देंगे। जब हम सीओ को पैसा नहीं दिए तो मेरे विरोधी को गलत मोंटेशन कर दिया गया। पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने झूठा केस करके मेरे बेटे और बहू को फ़ंसाने की कोशिश कर रहा है जबकि मेरे ही घर में अपना ऑफिस दिखाकर भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह झूठा केस कर दिया है। क्य़ा कोई अपने ही घर में कोई चोरी करता है भला।
पीड़िता ने कहा कि हम इस घर मे अकेले रहते है और हमेशा बीमार रहते है और बार बार भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा हमें धमकी दी जा रही है कि तुम घर खाली कर दो नहीं तो जान से मार देंगे। हम हमेशा डरे सहमे रहते है! भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा किसी भी समय हमपर जानलेवा हमला कर सकता है। पीड़िता ने कहा कि चाहे मेरा जान ही क्यों ना चली जाए मैं इस घर को खाली नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि न्यायलय में दो दो टाइटिलशूट चल रहा है। कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगा हम मंजूर करेंगे। लेकिन न्यायालय के फैसले से पहले कोई इस घर से निकालना चाहेगा तो हम नहीं निकलेंगे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
गया से संवाददाता नितम राज की रिपोर्ट