BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
21-Aug-2025 03:57 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Police News: बिहार में पुलिसकर्मियों के हैरान कारनामें अक्सर सामने आते रहे हैं। इनके कारनामों के कारण सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार होना पड़ता है। ताजा मामला गयाजी से सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत दारोगा मर्यादा की सारी सीमा लांघ गया। चड्डी-बनियान पहनकर घर में घुसे दारोगा ने रातभर उत्पात मचाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलने वाली एक चौंकाने वाली घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से सामने आई है। शिवपुरी कॉलोनी रोड नंबर-02 में शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक शराबी पुलिसकर्मी ने संजय सिंह उर्फ़ बबलू सिंह के घर में घुसकर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद को थाना से आया बताते हुए घर का गेट खुलवाया। जांच के नाम पर घर में दाखिल होते ही वह वहीं बैठ गया और शराब पीने लगा। इसके बाद उसने बच्चों से पानी और दालमोट मंगाया। नशे की हालत में उसने परिवार से सीधे 50 हजार रुपये की मांग की।
परिवार के लोगों ने रुपये देने से इंकार किया तो पुलिसकर्मी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने संजय सिंह के छोटे बेटे आदित्य के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, घर की महिला सदस्य से अभद्रता की कोशिश की। महिला ने खुद को बचाने के लिए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया लेकिन शराबी पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़ने पर उतारू हो गया।
आसपास के लोग भी उसकी करतूत देख दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मी करीब 3 घंटे तक घर के अंदर ही उत्पात मचाता रहा। वह बार-बार कहता रहा कि 50 हजार रुपये दो, वरना घर को बर्बाद कर दूंगा। आख़िरकार परेशान परिवार ने डायल 112 पर कॉल किया।
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नशे में धुत पुलिसकर्मी को दबोच लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस कर्मी जब उसे अपने साथ लेकर जा रहे थे वह वीडियो में अंडरवियर में दिख रहा है। आरोपी का नाम राजू कुमार सिंह बताया जा रहा है। उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है।
मुफस्सिल इंस्पेक्टर एसके द्विवेदी ने जब यह पूछा गया कि आपके पुलिस कर्मी नशे में धुत्त होकर रेड मारने गए थे क्या तो उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा कहीं हुआ है। लेकिन जब उन्हें कहा गया कि हमारे पास तो उस पुलिस कर्मी का वीडियो है तो उन्होंने कहा कि अब जो भी जांच की जाएगी। फिलहाल आरोपी कहीं इलाज कराने चला गया है। उसकी तलाश की जा रही है फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- नितम राज, गया