क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना कटिहार से मुंबई के लिए नई अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, तारिक अनवर और तारकिशोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
11-Nov-2025 02:43 PM
By First Bihar
GAYA: बिहार के गयाजी जिले की रहने वाली सोनी कुमारी ने अद्भूत मिसाल पेश किया है। बेलागंज की सोनी ने रात में एक बच्चे को को जन्म दिया और अगले ही दिन सुबह में एम्बुलेंस से मतदान केंद्र पहुंच गई। सोनी एम्बुलेंस से उतरकर वोट करने लगी। अचानक मतदान केंद्र पर एम्बुलेंस को देख लोग भी हैरान रह गये।
फिर जब पता चला कि एक महिला प्रसव के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एम्बुलेंस से मतदान केंद्र पर पहुंची है। यह बात सुनकर वहां तैनात मतदान कर्मी भी दंग रह गये। मतदान को लेकर सोनी के जज्बे को देख सभी ने जमकर तारीफ की। यह बात वहां चर्चा का विषय बन गया। सोनी का प्रसव 8 घंटे पहले ही हुआ था। एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसने वोट देने की इच्छा जाहिर की थी। उसे एम्बुलेंस से गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कुरी सराय गांव स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर लाया गया। जहां सुनील मांझी की 25 वर्षीय पत्नी सोनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मिली जानकारी के अनुसार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कुरीसराय गांव निवासी सुनील मांझी की पत्नी सोनी कुमारी का प्रसव बीती रात बेलागंज के सरकारी अस्पताल में हुआ था। उसने बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को जन्म दिया था। सुबह हुई तो सोनी ने अस्पताल के कर्मचारी को मतदान करने की इच्छा जतायी।
कहा कि अपने बच्चे के भविष्य को लेकर उसने मतदान करने का मन बनाया है। स्वास्थ्य कर्मी अजीत कुमार ने बताया कि कुरीसराय मतदान केंद्र पर महिला को लाया गया है ताकि वे वोट डाल सकें। वोट देने के बाद महिला को वापस अस्पताल ले जाया गया। मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने सोनी के इस जज्बे की खूब तारीफ की। कहा कि हर व्यक्ति को सोनी से सिखना चाहिए। जो लोग घर पर बैठे रहते हैं लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं, उनके लिए यह एक सबक है। लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर सोनी ने समाज के सामने बड़ा संदेश दिया है।