Bihar Assembly Election : अमित शाह ने खुद संभाला मोर्चा, BJP की सीटवार तैयारी को लेकर नहीं हैं खुश; कई बड़े नेता को लगी है फटकार Bihar Assembly Election 2025 : आरजेडी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, लालू-राबड़ी से लेकर रोहिणी और यह बड़ा नेता शामिल Bihar assembly election 2025 : पैसे से टिकट देते हैं लालू और तेजस्वी, बाहुबली नेता की बेटी ने किया बड़ा खुलासा, कहा - पांच साल कमाकर भरनी पड़ती है उनकी झोली Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत Patna High Court : मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस संजीव हंस को पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत, ईडी के आरोपों पर उठे सवाल Bihar News: बिहार के हर जिले में होगा यह विशेष काम, समिति का गठन जल्द Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, इस दिन से लोगों को झेलनी होगी कड़ाके की सर्दी Bihar Election 2025: BJP की रणनीति पर हो रहा NDA में कैंडिडेट का चयन, जानिए क्यों बिहार में हो रही इस बात की चर्चा ; ये है असली वजह Bihar Election: 4 बार के MLA और पूर्व सांसद RJD छोड़ जन सुराज में शामिल, कहा "उस पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी" Bihar Election 2025: शाह ने BJP को लेकर बनाया खास प्लान, लालू के खास इलाके से करेंगे रैली की शुरुआत
16-Oct-2025 07:35 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़हरा विधानसभा से लंबे इंतज़ार और तमाम अटकलों के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें पार्टी का सिंबल (चिह्न) प्रदान किया और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
सिंबल मिलने के बाद भावुक हुए रामबाबू सिंह
रामबाबू ने कहा कि पिता तुल्य लालू प्रसाद यादव, माता तुल्य राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती जी ने जो सम्मान दिया है, वह केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे बड़हरा और शाहाबाद की जनता के सम्मान का प्रतीक है। तेजस्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं और बड़हरा की जनता अपने मत से इसका प्रमाण देगी। उन्होंने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है, जिसमें किसी जाति या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया जाता, जबकि एनडीए जातीय समीकरणों में उलझा हुआ है।
राजद में अवसर योग्यता और जनसेवा की निष्ठा पर मिलता है। मैं तेजस्वी यादव की नीति और दृष्टि से पूरी तरह प्रेरित हूं और बड़हरा की जनता के बीच उसी ऊर्जा के साथ काम करूंगा। रामबाबू सिंह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने यह वादा किया है कि सरकार बनते ही 20 हफ्तों के अंदर चिन्हित युवाओं को रोजगार और 20 महीनों के भीतर हर घर तक रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य और बिहार के विकास के लिए राजद को वोट देकर महागठबंधन को मजबूत करें।
इस बीच बड़हरा में टिकट मिलने की खबर जैसे ही पहुंची, क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। बड़हरा विधानसभा के प्रवेश द्वार पर किन्नरों ने ढोलक की थाप पर ठुमके लगाए और रामबाबू सिंह का भव्य स्वागत किया। रामबाबू ने सभी किन्नरों से आशीर्वाद लेकर आगे का रुख किया। वे अपने गांव कुल देवी और काली मां का दर्शन कर आशीर्वाद लेने गए। लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए कहा कि अबकी बार बड़हरा में बदलाव तय है। रामबाबू सिंह ने कहा कि यह टिकट जनता के विश्वास का प्रतीक है और अब हर पंचायत, हर गांव में जाकर राजद के विकास, न्याय और रोजगार के संकल्प को घर-घर पहुंचाया जाएगा।