MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
10-May-2025 02:04 PM
By First Bihar
NTPC Kahalgaon: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बिहार के भागलपुर जिले में स्थित NTPC कहलगांव सुपर थर्मल पावर प्लांट, जो 2340 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ बिहार को 426 मेगावाट बिजली देता है, को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्र सरकार ने सभी महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत NTPC के केंद्रीय कार्यालय ने कहलगांव परियोजना के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।
NTPC कहलगांव में सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंपी गई है, जो सभी एंट्री गेटों पर सघन चेकिंग कर रहा है। NTPC के जनसंपर्क अधिकारी रवि नारायण साहू के अनुसार, केंद्रीय कार्यालय ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साइट पर IT सिस्टम की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि साइबर हमलों से बचा जा सके। इसके अलावा, चिमनी, बॉयलर और टरबाइन की बाहरी लाइटों को बंद करने के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय करने को कहा गया है। डमी लाइट ऑफ प्लान लागू किया गया है, और अगर चिमनी की सभी लाइटें बंद होती हैं, तो नजदीकी हवाई अड्डे को सूचित करना अनिवार्य होगा। यह कदम संभावित हवाई हमलों से बचाव के लिए उठाए गए हैं।
इस बात में कोई शक नहीं कि युद्ध की आशंका को देखते हुए भागलपुर में इस सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और गश्ती को तेज कर दिया गया है। NTPC कहलगांव के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही, भागलपुर में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है, हालांकि पहली सूची में यह जिला शामिल नहीं था। गृह मंत्रालय की 7 मई की मॉक ड्रिल में 244 सिविल डिफेंस जिलों में हवाई हमले और ब्लैकआउट की स्थिति का अभ्यास किया गया था, और अब भागलपुर भी इसकी तैयारी में जुट गया है।
NTPC कहलगांव, जो पहले 2017 में इंटेलिजेंस ब्यूरो की सुरक्षा ऑडिट में संभावित आतंकी खतरे की चेतावनी का सामना कर चुका है, अब और सतर्क है। तब IB ने बायोमेट्रिक पहचान पत्र और दीवारों की मरम्मत जैसे सुझाव दिए थे, जिन्हें NTPC ने लागू किया था। वर्तमान में, CISF ने परिसर की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं।