अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
23-May-2025 01:49 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: इस साल भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को उपहार स्वरूप भेजे जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहली बार आमों की ग्रेडिंग, ट्रीटमेंट और पैकेजिंग पटना के बिहटा स्थित पैक हाउस में की जाएगी।
वहां शॉटिंग और ग्रेडिंग के बाद आमों को हॉट वॉटर ट्रीटमेंट और वेपर हीट ट्रीटमेंट दिया जाएगा, जिससे आम कार्बाइड मुक्त और प्राकृतिक रूप से पके हुए होंगे। इसके बाद आमों को विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पैकेट में पैक किया जाएगा। एक पैकेट में 20 आम होंगे, और ये पैकेट इस वर्ष दिल्ली में तैयार कराए गए हैं ताकि आम बिना दबे सुरक्षित पहुंच सकें।
आमों का चयन और एकत्रीकरण
जर्दालू आम मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध अशोक चौधरी के मधुबन बगीचे से एकत्र किए जाएंगे। इन आमों को एक समान आकार के आधार पर चुना जाएगा और पटना भेजा जाएगा, जहाँ से इन्हें रेफ्रिजरेटर के माध्यम से दिल्ली रवाना किया जाएगा ताकि गुणवत्ता बनी रहे।
आम भेजने की संभावित तिथियां
बिहार भवन से लिखित मांग प्राप्त होने के बाद 30 और 31 मई को आम तोड़े जाएंगे, और 31 मई को ही इन्हें पटना भेज दिया जाएगा। कुल 3100 पैकेट आम तैयार किए जाएंगे। बिहार भवन की मांग के अनुसार ये पैकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्टजनों को भेजे जाएंगे। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आम की दर, गुणवत्ता और अन्य व्ययों के निर्धारण हेतु उपविकास आयुक्त प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया।
वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार आम के फलन में कमी देखी गई है। मंजर के समय तापमान अधिक होने, मधुआ कीट के प्रकोप और आंधी-तूफान की वजह से आम को नुकसान हुआ। हालांकि वर्षा के कारण आम की गुणवत्ता बेहतर रही। इसी कारण अधिक से अधिक बागानों का निरीक्षण कर उच्च गुणवत्ता वाले बागों का चयन किया गया, जिससे जून के पहले सप्ताह तक उपहार स्वरूप भेजने योग्य आम उपलब्ध हो सकें। आम की कटाई के समय प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम और बीटीएम जैसे अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।