Bihar jail reform : बिहार के कैदियों का बनेगा ई-श्रम कार्ड, कारा सुधार समिति ने किया कई बदलावों का ऐलान Kharmas 2025: शुभ-मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, आज से शुरू हुआ खरमास; जानें इस मास में किए जा सकते हैं कौन-से कार्य? Bihar News: बिहार के इन शहरों में हाइजेनिक मीट विक्रय केंद्र खोलने की तैयारी, सरकार देगी इतने ₹लाख की मदद madhepura news : युवक की बेरहमी से हत्या, परिवार में मातम का माहौल; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: ढोंगी बाबा ने वास्तुदोष का झांसा देकर चुराया लाखों का सोना, जांच में जुटी पुलिस Madhepura crime news : पुलिस आईडी और वर्दी पहन वाहन चालकों से पैसे वसूलने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार; इस तरह सच आया सामने Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई, मद्य निषेध विभाग की मदद से होगी निगरानी Bihar Medical College : बिहार के सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, सम्राट चौधरी ने 3 साल में पूरा करने की समय सीमा बताई Bihar News: दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बेली रोड कनेक्शन, नए वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक घटेगा दबाव Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट बैठक आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नौकरी, रोजगार और कौशल विकास पर बड़े फैसले होने की संभावना
23-May-2025 01:49 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: इस साल भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को उपहार स्वरूप भेजे जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहली बार आमों की ग्रेडिंग, ट्रीटमेंट और पैकेजिंग पटना के बिहटा स्थित पैक हाउस में की जाएगी।
वहां शॉटिंग और ग्रेडिंग के बाद आमों को हॉट वॉटर ट्रीटमेंट और वेपर हीट ट्रीटमेंट दिया जाएगा, जिससे आम कार्बाइड मुक्त और प्राकृतिक रूप से पके हुए होंगे। इसके बाद आमों को विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पैकेट में पैक किया जाएगा। एक पैकेट में 20 आम होंगे, और ये पैकेट इस वर्ष दिल्ली में तैयार कराए गए हैं ताकि आम बिना दबे सुरक्षित पहुंच सकें।
आमों का चयन और एकत्रीकरण
जर्दालू आम मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध अशोक चौधरी के मधुबन बगीचे से एकत्र किए जाएंगे। इन आमों को एक समान आकार के आधार पर चुना जाएगा और पटना भेजा जाएगा, जहाँ से इन्हें रेफ्रिजरेटर के माध्यम से दिल्ली रवाना किया जाएगा ताकि गुणवत्ता बनी रहे।
आम भेजने की संभावित तिथियां
बिहार भवन से लिखित मांग प्राप्त होने के बाद 30 और 31 मई को आम तोड़े जाएंगे, और 31 मई को ही इन्हें पटना भेज दिया जाएगा। कुल 3100 पैकेट आम तैयार किए जाएंगे। बिहार भवन की मांग के अनुसार ये पैकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्टजनों को भेजे जाएंगे। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आम की दर, गुणवत्ता और अन्य व्ययों के निर्धारण हेतु उपविकास आयुक्त प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया।
वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार आम के फलन में कमी देखी गई है। मंजर के समय तापमान अधिक होने, मधुआ कीट के प्रकोप और आंधी-तूफान की वजह से आम को नुकसान हुआ। हालांकि वर्षा के कारण आम की गुणवत्ता बेहतर रही। इसी कारण अधिक से अधिक बागानों का निरीक्षण कर उच्च गुणवत्ता वाले बागों का चयन किया गया, जिससे जून के पहले सप्ताह तक उपहार स्वरूप भेजने योग्य आम उपलब्ध हो सकें। आम की कटाई के समय प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम और बीटीएम जैसे अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।