BIHAR NEWS : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल; BPSC TRE 4 में पोस्ट बढ़ाने कि कर रहे मांग India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास
08-Sep-2025 02:30 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एक अपार्टमेंट के अंदर डर्टी डांस चल रहा था। झारखंड से लाई गई दो लड़कियों से नंगा नाच करवाया जा रहा था। इस शर्मनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब अपार्टमेंट के गार्ड ने डायल इसकी सूचना डायल 112 को दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कॉलोनी में बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा भी किराए पर रहते हैं, लेकिन उन्हें अपने पड़ोस में चल रहे इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी।
मामला भागलपुर जिले के वास्तु विहार कॉलोनी की है, जहां आलीशान इमारतों के पीछे चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश डायल 112 की टीम ने किया है। यहां की बिल्डिंग में रात के अंधेरे में एक फ्लैट के भीतर शराब और शबाब की पार्टी चल रही थी, जहां झारखंड से बुलाई गयी दो लड़कियों से नंगा डांस करवाया जा रहा था। तभी जागरुक गार्ड ने जब डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गयी। फ्लैट के अंदर के नजारे को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
अंदर के माहौल को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां शराब की बोतलों के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। वहां दो लड़कियां बिना कपड़े के डांस करती देख रही थीं और आठ लड़के इस तमाशे का लुत्फ उठा रहे थे। पुलिस को देखते ही 6 युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, जबकि दो युवकों और दोनों लड़कियां पुलिस के हत्थे चढ़ गये। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कॉलोनी में बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा भी किराए पर रहते हैं, लेकिन उन्हें अपने पड़ोस में चल रहे इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी। डायल 112 की सूचना के बाद भी बाईपास थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटा लग गया, जिसके चलते कई आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस घटना ने पुलिस की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस जानबूझकर अनजान बनी रही? या फिर यह सिर्फ उनकी निष्क्रियता थी? फिलहाल, डीएसपी नवनीत कुमार ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। रिहाइशी इलाके में सेक्स रैकेट के खुलासा होने से इलाके के लोग भी हैरान हैं, और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोग इस बात को लेकर हैरान है कि जिस जगह डर्टी डांस और सेक्स रैकेट चल रहा था, ठीक उसी अपार्टमेंट में बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा का आवास है। लेकिन इसकी भनक तक उन्हें नहीं लगी। यह बड़ा सवाल है।
भागलपुर से फर्स्ट बिहार संवाददाता अजित कुमार की रिपोर्ट