लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
08-Sep-2025 02:30 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एक अपार्टमेंट के अंदर डर्टी डांस चल रहा था। झारखंड से लाई गई दो लड़कियों से नंगा नाच करवाया जा रहा था। इस शर्मनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब अपार्टमेंट के गार्ड ने डायल इसकी सूचना डायल 112 को दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कॉलोनी में बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा भी किराए पर रहते हैं, लेकिन उन्हें अपने पड़ोस में चल रहे इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी।
मामला भागलपुर जिले के वास्तु विहार कॉलोनी की है, जहां आलीशान इमारतों के पीछे चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश डायल 112 की टीम ने किया है। यहां की बिल्डिंग में रात के अंधेरे में एक फ्लैट के भीतर शराब और शबाब की पार्टी चल रही थी, जहां झारखंड से बुलाई गयी दो लड़कियों से नंगा डांस करवाया जा रहा था। तभी जागरुक गार्ड ने जब डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गयी। फ्लैट के अंदर के नजारे को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
अंदर के माहौल को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां शराब की बोतलों के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। वहां दो लड़कियां बिना कपड़े के डांस करती देख रही थीं और आठ लड़के इस तमाशे का लुत्फ उठा रहे थे। पुलिस को देखते ही 6 युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, जबकि दो युवकों और दोनों लड़कियां पुलिस के हत्थे चढ़ गये। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कॉलोनी में बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा भी किराए पर रहते हैं, लेकिन उन्हें अपने पड़ोस में चल रहे इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी। डायल 112 की सूचना के बाद भी बाईपास थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटा लग गया, जिसके चलते कई आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस घटना ने पुलिस की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस जानबूझकर अनजान बनी रही? या फिर यह सिर्फ उनकी निष्क्रियता थी? फिलहाल, डीएसपी नवनीत कुमार ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। रिहाइशी इलाके में सेक्स रैकेट के खुलासा होने से इलाके के लोग भी हैरान हैं, और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोग इस बात को लेकर हैरान है कि जिस जगह डर्टी डांस और सेक्स रैकेट चल रहा था, ठीक उसी अपार्टमेंट में बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा का आवास है। लेकिन इसकी भनक तक उन्हें नहीं लगी। यह बड़ा सवाल है।
भागलपुर से फर्स्ट बिहार संवाददाता अजित कुमार की रिपोर्ट