पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
08-Sep-2025 02:30 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एक अपार्टमेंट के अंदर डर्टी डांस चल रहा था। झारखंड से लाई गई दो लड़कियों से नंगा नाच करवाया जा रहा था। इस शर्मनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब अपार्टमेंट के गार्ड ने डायल इसकी सूचना डायल 112 को दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कॉलोनी में बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा भी किराए पर रहते हैं, लेकिन उन्हें अपने पड़ोस में चल रहे इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी।
मामला भागलपुर जिले के वास्तु विहार कॉलोनी की है, जहां आलीशान इमारतों के पीछे चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश डायल 112 की टीम ने किया है। यहां की बिल्डिंग में रात के अंधेरे में एक फ्लैट के भीतर शराब और शबाब की पार्टी चल रही थी, जहां झारखंड से बुलाई गयी दो लड़कियों से नंगा डांस करवाया जा रहा था। तभी जागरुक गार्ड ने जब डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गयी। फ्लैट के अंदर के नजारे को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
अंदर के माहौल को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां शराब की बोतलों के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। वहां दो लड़कियां बिना कपड़े के डांस करती देख रही थीं और आठ लड़के इस तमाशे का लुत्फ उठा रहे थे। पुलिस को देखते ही 6 युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, जबकि दो युवकों और दोनों लड़कियां पुलिस के हत्थे चढ़ गये। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कॉलोनी में बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा भी किराए पर रहते हैं, लेकिन उन्हें अपने पड़ोस में चल रहे इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी। डायल 112 की सूचना के बाद भी बाईपास थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटा लग गया, जिसके चलते कई आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस घटना ने पुलिस की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस जानबूझकर अनजान बनी रही? या फिर यह सिर्फ उनकी निष्क्रियता थी? फिलहाल, डीएसपी नवनीत कुमार ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। रिहाइशी इलाके में सेक्स रैकेट के खुलासा होने से इलाके के लोग भी हैरान हैं, और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोग इस बात को लेकर हैरान है कि जिस जगह डर्टी डांस और सेक्स रैकेट चल रहा था, ठीक उसी अपार्टमेंट में बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा का आवास है। लेकिन इसकी भनक तक उन्हें नहीं लगी। यह बड़ा सवाल है।
भागलपुर से फर्स्ट बिहार संवाददाता अजित कुमार की रिपोर्ट