Bihar jail reform : बिहार के कैदियों का बनेगा ई-श्रम कार्ड, कारा सुधार समिति ने किया कई बदलावों का ऐलान Kharmas 2025: शुभ-मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, आज से शुरू हुआ खरमास; जानें इस मास में किए जा सकते हैं कौन-से कार्य? Bihar News: बिहार के इन शहरों में हाइजेनिक मीट विक्रय केंद्र खोलने की तैयारी, सरकार देगी इतने ₹लाख की मदद madhepura news : युवक की बेरहमी से हत्या, परिवार में मातम का माहौल; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: ढोंगी बाबा ने वास्तुदोष का झांसा देकर चुराया लाखों का सोना, जांच में जुटी पुलिस Madhepura crime news : पुलिस आईडी और वर्दी पहन वाहन चालकों से पैसे वसूलने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार; इस तरह सच आया सामने Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई, मद्य निषेध विभाग की मदद से होगी निगरानी Bihar Medical College : बिहार के सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, सम्राट चौधरी ने 3 साल में पूरा करने की समय सीमा बताई Bihar News: दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बेली रोड कनेक्शन, नए वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक घटेगा दबाव Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट बैठक आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नौकरी, रोजगार और कौशल विकास पर बड़े फैसले होने की संभावना
02-Jun-2025 05:27 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर जिले से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक प्रेम कहानी जो पिछले 5 साल से परवान चढ़ी थी, वह शादी के दिन ही बिखर गई। जब दूल्हा अचानक शादी के मंडप से फरार हो गया। इस घटना ने न केवल लड़की और उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव वालों को सदमे में डाल दिया। मामला वार्ड नंबर 21 स्थित डी.एन. सिंह घाट रोड की है।
फेसबुक पर प्रेम कहानी की शुरुआत
भागलपुर के डीएन सिंह रोड की रहने वाली दीपा की जान पहचान सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मधेपुरा के चौसा के रहने वाले सानू से 2021 में हुई थी। फेसबुक मैसेंजर से दोनों ने अपना-अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत शुरू हो गयी। धीरे-धीरे सोशल मीडिया की बातचीत ने प्रेम का रूप ले लिया और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। जब इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तब पिछले महीने पारिवारिक सहमति से दोनों की शादी का निर्णय लिया गया।
शादी की तारीख 1 जून 2025 को तय की गयी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मंडप सज चुका था। बैंड-बाजा, टेंट और दावत का पूरा इंतज़ाम हो चुका था। रिश्तेदार और गांव के लोग इस शादी समारोह में शामिल हो चुके थे। सभी आए मेहमानों ने खाना भी खा लिया था और उसके बाद सभी बारातियों के इंतजार में बैठे हुए थे लेकिन देर रात तक जब ना तो बाराती आये और ना ही दुल्हा ही मंडप में आया।
शादी के दिन मंडप से दूल्हा गायब
जब विवाह की रस्में शुरू होनी थीं और दुल्हन दीपा मंडप पर पहुंची, तो देखा कि दूल्हा सानू गायब था। दूल्हे के दोस्त अमित ने पूछा, “सानू कहां है?”, तब जाकर सभी को चिंता हुई। लोगों ने सानू को कॉल करना शुरू किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। कई घंटों तक कोई संपर्क नहीं हुआ, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
किडनैपिंग का बहाना
घंटों बाद जब सानू का मोबाइल ऑन हुआ, तो उसने दावा किया कि उसकी किडनैपिंग हो गई थी। यह सुनकर लोग हैरान रह गए। लड़की दीपा ने मीडिया से बात करते हुए रोते हुए कहा कि “हम 5 सालों से प्रेम कर रहे थे। मुझे विश्वास था कि सानू मेरा होगा, लेकिन शादी के दिन ही उसने मुझे छोड़ दिया। मुझे लगा मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी, इसलिए शादी करना चाहती थी।”
गांव में नाराज़गी और पंचायत की तैयारी
सुबह करीब 8 बजे जब सानू वापस घर लौटा, तो गांव वालों ने उसे घेर लिया। उससे सख्त सवाल पूछे गए। तब जाकर उसने माफी मांगी और कहा, “आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।” गांव के लोगों ने नाराज़गी जताई और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। वार्ड 21 के पार्षद संजय सिंह और गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सानू के माता-पिता को बुलाया जाएगा और बुढ़ानाथ मंदिर में समाज के सामने दोनों की शादी करवाई जाएगी, ताकि दीपा की इज्जत और भावना को ठेस न पहुंचे।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा लड़का जो शादी के दिन ही भाग जाए, वह भविष्य में दीपा का साथ निभा पाएगा? क्या वह जीवनभर उसके साथ ईमानदारी से रह पाएगा? यह घटना सिर्फ एक प्रेम कहानी के टूटने की नहीं है, बल्कि यह आज की युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी और भावनात्मक स्थायित्व पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। शादी जैसे पवित्र बंधन में इस तरह की लापरवाही, सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करती है।