Road Accident: तेज रफ्तार बाइक ट्रॉली से टकराई, सड़क हादसा में जीजा की मौत; साला गंभीर रूप से घायल Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में आज बारिश की संभावना, गर्मी और उमस से यहाँ के लोगों को मिलेगी राहत Patna News: प्रेमिकाओं पर खर्च के लिए करता था चेन स्नैचिंग, आरोपी गिरफ्तार BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम
28-Jun-2025 09:38 PM
By First Bihar
BEGUSARAI: दिल को दहला देने वाली घटना बेगूसराय में सामने आई है। जहां भाई की शादी से ठीक पहले बहन की अर्थी उठी। मृतका के मायकेवालों का आरोप है घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से पति ने इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 20 वर्षीया जोसन कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी महज चार महीने पहले लव मैरिज प्रिंस कुमार से हुई थी। यह दर्दनाक घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर वार्ड संख्या-6 की है।
मृतका के भाई रूपेश कुमार ने बताया कि परिवार में एक ओर शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहन की हत्या की सूचना ने पूरे घर को मातम में बदल दिया। 30 जून को उनके बड़े भाई मुकेश कुमार की शादी तय थी और उसी की तैयारी में बहन जोसन को भी शामिल होना था। हल्दी की रस्म के दिन ही यह अमानवीय घटना घटी, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। रूपेश का आरोप है कि जोसन के पति प्रिंस कुमार ने घरेलू विवाद के दौरान उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रिंस और उसके परिजन फरार हैं।
चार महीने पहले की थी लव मैरिज
जोसन कुमारी मूल रूप से खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की रहने वाली थी। कुछ महीने पहले उसने प्रिंस कुमार से प्रेम विवाह किया था और विवाह के समय लड़के को बाइक, दो लाख रुपये नकद और सोने के जेवर भी दिए गए थे। परिजनों का आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़िता किया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। मृतका के परिजन दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक भरोसे का खून है।