OM Birla DM Controversy: स्पीकर ओम बिरला के साथ DM के बर्ताव पर विवाद गहराया, लोकसभा सचिवालय ने मांगा जवाब Terrorist Attack: आतंकियों का सीमेंट फैक्ट्री पर हमला, अल-कायदा के चुंगल में 3 भारतीय Bihar News: हिमाचल में बादल फटने से बिहार में तबाही? अगले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में होगी बेहिसाब वृद्धि Bihar News: आठ साल बाद भी पूरी नहीं हुई पॉक्सो मामले की जांच, कोर्ट ने थानाध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट किया जारी INDvsENG: खत्म हुई कोहली की बादशाहत, एशिया के नए किंग बने शुभमन गिल; रचा इतिहास Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप
28-Jun-2025 09:38 PM
By First Bihar
BEGUSARAI: दिल को दहला देने वाली घटना बेगूसराय में सामने आई है। जहां भाई की शादी से ठीक पहले बहन की अर्थी उठी। मृतका के मायकेवालों का आरोप है घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से पति ने इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 20 वर्षीया जोसन कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी महज चार महीने पहले लव मैरिज प्रिंस कुमार से हुई थी। यह दर्दनाक घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर वार्ड संख्या-6 की है।
मृतका के भाई रूपेश कुमार ने बताया कि परिवार में एक ओर शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहन की हत्या की सूचना ने पूरे घर को मातम में बदल दिया। 30 जून को उनके बड़े भाई मुकेश कुमार की शादी तय थी और उसी की तैयारी में बहन जोसन को भी शामिल होना था। हल्दी की रस्म के दिन ही यह अमानवीय घटना घटी, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। रूपेश का आरोप है कि जोसन के पति प्रिंस कुमार ने घरेलू विवाद के दौरान उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रिंस और उसके परिजन फरार हैं।
चार महीने पहले की थी लव मैरिज
जोसन कुमारी मूल रूप से खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की रहने वाली थी। कुछ महीने पहले उसने प्रिंस कुमार से प्रेम विवाह किया था और विवाह के समय लड़के को बाइक, दो लाख रुपये नकद और सोने के जेवर भी दिए गए थे। परिजनों का आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़िता किया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। मृतका के परिजन दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक भरोसे का खून है।