नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा
30-Jan-2025 10:53 AM
By First Bihar
Bihar Crime : बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं से हत्या,लूट की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां भतीजे ने चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में चाचा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना लाखो थाना क्षेत्र के बजीतपुर गांव वार्ड-45 की है। घायल व्यक्ति की पहचान बाजितपुर वार्ड-45 के रहने वाले शिबू पासवान करीब 45 वर्षीय पुत्र रामनंदन पासवान के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि घर मामूली विवाद को लेकर विवाद शुरू हो गया। काफी देर तक मारपीट और गाली गलौज हो रहा था। तभी रामनंदन पासवान गाली गलौज का विरोध कर बीच बचाव करने के लिए गया तो भतीजे ने आग बबूला होकर चाचा पर गोली चला दिया। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया और घायल अवस्था में चाचा राम नंदन पासवान को इलाज के लिए परिजन के लोगों ने शहर के अमीरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां वे इलाजरत हैं। वहीं घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है। वही इस संबंध में डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया है कि गोली पेट में लगी हुई है। स्थिति चिंताजनक है फिलहाल सर्जन के द्वारा इलाज जारी है। बताया जाता है कि घायल के भतीजा आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले थाना में दर्ज है।
परिजनों ने बताया कि घायल निः संतान है और अपने भतीजे के एक पुत्र को जब से गोद लिया है तभी से वह निशाने पर था और पीड़ित के हिस्से की जमीन हड़पने की नीयत में असफल होने से बौखलाए हुए था। जख्मी की पत्नी रुना देवी ने बताया कि लड़ाई के लिए बार बार बहाना बनाया जाता है और गाली गलौज करता रहता है । उसने बताया कि वुधवार के दिन से ही घात लगाए भद्दी गालियां और अवैध रिश्ते का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू किया और देखते ही देखते गोली मारकर घायल कर दिया।
घटना के संबंध में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि घरेलू विवाद में भतीजा नुनुबाबू पासवान ने गोली मारकर अपने चाचा रामानंदन पासवान को जख्मी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार सिंह एवं लाखो थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर पुरे मामले की जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली गई है। जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चल रही है।