ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में आज बारिश की संभावना, गर्मी और उमस से यहाँ के लोगों को मिलेगी राहत Patna News: प्रेमिकाओं पर खर्च के लिए करता था चेन स्नैचिंग, आरोपी गिरफ्तार BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम

BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

बेगूसराय के डुमरी ढाला के पास ट्रक की चपेट में आकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मुआवजे का आश्वासन दिया।

Bihar

02-Jul-2025 04:52 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ब्रह्मदेव शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका साथी रोहित कुमार घायल हो गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी ढाला के पास की है। दोनों बीहट की ओर जा रहे थे जब ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को कुचल दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक का नंबर UP 70 FT 5191 है।


इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव शर्मा अपने बेटे के दोस्त रोहित कुमार के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर श्रद्धा क्रम में नौउता में बीहट की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस मौत से गुस्साए लोगों ने डुमरी रामदीरी गुप्ता बांध पथ को तकरीबन 3 घंटे तक जाम रखा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया साथ ही साथ लोगों ने उचित मुआवजा की मांग पर अरे हुए हैं। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और मृतक परिजनों को उचित मुआवजा देने की आश्वासन दिया। 


तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत से गुसाई लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। फिलहाल लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज पुल निर्माण होने के कारण सड़क जाम रहता था। सड़क जाम रहने के कारण ट्रक चालक इस रास्ते से जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया । फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  


वहीं इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि आये दिन इस जगह सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। इससे पहले भी तेज रफ्तार ट्रक ने एक लोगों को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस रास्ते से ट्रक को आने जाने से रोका जाए।