ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ड्राइवर की सूझ-बूझ से डिरेल होने से बची मिथिला एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को विशेष अभियान, गोला रोड का होगा चौड़ीकरण Bihar Crime: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी Bihar Budget 2025: चौंकिए मत- नीतीश सरकार का 'कृषि विभाग' अब पुल- सड़क बनायेगा, यह डिपार्टमेंट 4 घंटे में पटना पहुंचने का सपना करेगा साकार बिहार बजट पर बोले नित्यानंद राय..NDA सरकार का यह बजट विकास और जनकल्याण उन्मुखी है बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय-विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला है बिहार बजट Bihar Budget 2025 : बिहार की जनता को हमेशा के लिए मिलेगी महंगी सब्जियों से मुक्ति, नीतीश सरकार के इस मास्टरप्लान से बिचौलियों का खेल होगा ख़त्म यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद Bihar Transport: चहेते को बचाने की चाल तो नहीं ? परिवहन विभाग के आरोपी एमवीआई कहां हैं...वरीय अधिकारियों को भी मालूम नहीं, DM के आदेश पर केस हुआ...32 दिन बाद भी विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में

थाने से जब्त जीप चोरी करने के आरोप में दारोगा सहित कई गिरफ्तार,अपने ही थाने के हाजत में बंद हुए SI सुजीत कुमार

बेगूसराय के मटिहानी थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टाउन थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सुजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप की चोरी की। इस घटना में उन्होंने जब्त जीप को चोरी कर उसकी जगह पुरानी जीप खड

थाने से जब्त जीप चोरी करने के आरोप में दारोगा सहित कई गिरफ्तार

02-Mar-2025 02:10 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI CRIME NEWS: बेगूसराय के मटिहानी थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टाउन थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सुजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप की चोरी की। इस घटना में उन्होंने जब्त जीप को चोरी कर उसकी जगह पुरानी जीप खड़ी कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुजीत कुमार और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।


थाने से चोरी की गई जीप, बदल दी गई थी गाड़ी

मटिहानी थाना परिसर में जब्त कर रखी गई कमांडर जीप को सुजीत कुमार और उनके साथियों ने बदल दिया। चोरी में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, भोनू सिंह और थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


कैसे हुई जीप जब्त?

8 फरवरी को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक पर एक कमांडर जीप ने साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि दूसरी छात्रा, 18 वर्षीय शिमी कुमारी, की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त जीप को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया।


चोरी की साजिश और घटना की पूरी कहानी

सुजीत कुमार, जो फिलहाल नगर थाना बेगूसराय में कार्यरत हैं, लेकिन मटिहानी थाना परिसर में रहते थे, उन्होंने अपने पुराने संपर्कों का फायदा उठाकर इस चोरी को अंजाम दिया। रात 12 बजे के बाद, चुपचाप जीप को धक्का देकर बाहर निकाल लिया गया और उसकी जगह एक पुरानी जीप खड़ी कर दी गई। इस चोरी में उनके सहयोगी कारी सिंह, भोनू सिंह, ड्राइवर मोहम्मद जाकिर और अन्य तीन लोग शामिल थे।


कैसे खुला पूरा मामला?

थाना अध्यक्ष को जब इस गड़बड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में पूरे घटना क्रम के सबूत मिल गए। इसके बाद, शनिवार को सुजीत कुमार, कारी सिंह, भोनू सिंह और मोहम्मद जाकिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।