ब्रेकिंग न्यूज़

Tirhut Graduate MLC : MLC बंशीधर बृजवासी की गाड़ी का एक्सीडेंट, जानेलवा हमले का लगाया आरोप,कहा -गनीमत था की मैं ... Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU

थाने से जब्त जीप चोरी करने के आरोप में दारोगा सहित कई गिरफ्तार,अपने ही थाने के हाजत में बंद हुए SI सुजीत कुमार

बेगूसराय के मटिहानी थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टाउन थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सुजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप की चोरी की। इस घटना में उन्होंने जब्त जीप को चोरी कर उसकी जगह पुरानी जीप खड

थाने से जब्त जीप चोरी करने के आरोप में दारोगा सहित कई गिरफ्तार

02-Mar-2025 02:10 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI CRIME NEWS: बेगूसराय के मटिहानी थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टाउन थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सुजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप की चोरी की। इस घटना में उन्होंने जब्त जीप को चोरी कर उसकी जगह पुरानी जीप खड़ी कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुजीत कुमार और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।


थाने से चोरी की गई जीप, बदल दी गई थी गाड़ी

मटिहानी थाना परिसर में जब्त कर रखी गई कमांडर जीप को सुजीत कुमार और उनके साथियों ने बदल दिया। चोरी में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, भोनू सिंह और थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


कैसे हुई जीप जब्त?

8 फरवरी को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक पर एक कमांडर जीप ने साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि दूसरी छात्रा, 18 वर्षीय शिमी कुमारी, की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त जीप को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया।


चोरी की साजिश और घटना की पूरी कहानी

सुजीत कुमार, जो फिलहाल नगर थाना बेगूसराय में कार्यरत हैं, लेकिन मटिहानी थाना परिसर में रहते थे, उन्होंने अपने पुराने संपर्कों का फायदा उठाकर इस चोरी को अंजाम दिया। रात 12 बजे के बाद, चुपचाप जीप को धक्का देकर बाहर निकाल लिया गया और उसकी जगह एक पुरानी जीप खड़ी कर दी गई। इस चोरी में उनके सहयोगी कारी सिंह, भोनू सिंह, ड्राइवर मोहम्मद जाकिर और अन्य तीन लोग शामिल थे।


कैसे खुला पूरा मामला?

थाना अध्यक्ष को जब इस गड़बड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में पूरे घटना क्रम के सबूत मिल गए। इसके बाद, शनिवार को सुजीत कुमार, कारी सिंह, भोनू सिंह और मोहम्मद जाकिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।