ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में आज बारिश की संभावना, गर्मी और उमस से यहाँ के लोगों को मिलेगी राहत Patna News: प्रेमिकाओं पर खर्च के लिए करता था चेन स्नैचिंग, आरोपी गिरफ्तार BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम

Bihar News: मोहब्बत में धोखा! युवक ने झांसा देकर लड़की से रचाई शादी, फिर दलालों के हाथ 1 लाख में बेच दिया

बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने पहले एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसे देह व्यापार के अड्डे पर बेच दिया।

Bihar News

30-Jun-2025 11:29 AM

By First Bihar

Bihar News: इश्क में धोखा कोई नई बात नहीं, लेकिन जब मोहब्बत के नाम पर किसी को देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया जाए, तो यह समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी बन जाती है। बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने पहले एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसे देह व्यापार के अड्डे पर बेच दिया।


दरअसल, करीब 9 महीने पहले पटना में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की दोस्ती एक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई। युवती प्रेम में अंधी होकर अपने घर से भाग निकली और युवक के साथ मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद युवक ने उसे बताया कि उसका एक "रिश्तेदार" बेगूसराय के बखरी क्षेत्र के मीरकलापुर गांव में रहता है और वह वहीं साथ रहेगा।


वहीं, घर किसी रिश्तेदार का नहीं, बल्कि एक सक्रिय देह व्यापार केंद्र था, जहां उस युवती को जबरन जिस्मफरोशी में धकेल दिया गया। इस अमानवीय घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय पुलिस सक्रिय हुई। महिला थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। बखरी डीएसपी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष समेत एक विशेष टीम ने मीरकलापुर गांव स्थित एक घर पर छापेमारी की।


छापेमारी में पुलिस ने एक महिला और नाबालिग लड़की को बरामद किया। गिरफ्तार महिला की पहचान पिंटू खलीफा की पत्नी जागो देवी के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर इस देह व्यापार रैकेट की मुख्य संचालिका है। पुलिस पूछताछ में नाबालिग लड़की ने जो खुलासे किए, वे हैरान कर देने वाले थे। उसने बताया कि कैसे वह प्रेम और शादी के नाम पर ठगी गई और फिर एक दलाल के रूप में कार्य कर रही महिला द्वारा बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेल दी गई। लड़की के अनुसार, युवक ने शादी के कुछ ही दिन बाद उसे जबरन उस घर में छोड़ दिया और फिर गायब हो गया।


पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, ग्राहकों की सूची और अन्य संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है। इस पूरे मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) और पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है, वहीं युवक और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने संभावित मानव तस्करी और अंतरजिला गिरोह की भी जांच शुरू कर दी है।


पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मीडिया को बताया, “हम इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए तत्पर हैं। यह केवल एक मामला नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे का संकेत है। हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं। यह मामला केवल कानून व्यवस्था का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का भी मामला है। युवाओं को प्रेम और रिश्तों के नाम पर झांसे में लेकर उन्हें शोषण का शिकार बनाना एक गंभीर अपराध है, और ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए