Bihar Weather Update: बिहार में तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी ठंड, जानिए.. आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज Bihar Weather Update: बिहार में तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी ठंड, जानिए.. आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील
04-Dec-2025 06:34 PM
By First Bihar
BEGUSARAI: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाा हटाने का काम सूबे में लगातार जारी है। हर जिले में बुलडोजर अभियान चलाया जा रहा है और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। बेगूसराय में आज तीसरे दिन बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान आज बेगूसराय में पथराव किया गया जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गये। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया।
बेगूसराय जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास चल रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के तीसरे दिन बुधवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। झुग्गी-झोपड़ी हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर अचानक पथराव शुरू हो गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
जानकारी के अनुसार, पिछले लगभग 50 वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर बड़ी संख्या में लोग बसे हुए थे, जिससे यातायात लगातार प्रभावित होता रहा। फ्लाईओवर और सिक्स-लेन सड़क निर्माण कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों, देसी शराब बनाने और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं में शामिल लोगों को पुलिस कई बार हिरासत में ले चुकी है।
गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश के बाद पूरे बिहार में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में बेगूसराय में पिछले तीन दिनों से लगातार झुग्गी-झोपड़ी हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। पहले दिन से ही मामूली विरोध की घटनाएँ सामने आ रही थीं, लेकिन बुधवार को अचानक उग्र पथराव शुरू हो गया। लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल हो गईं और कुछ मौके पर ही बेहोश हो गईं।
घटना के बाद बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि आइओसीएल बरौनी रिफाइनरी गेट कपासिया चौक से लेकर जेल गेट तक अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे हर हाल में हटाए जाएंगे।

