Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में... बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह
29-Jan-2025 11:03 AM
By First Bihar
Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक बेकाबू ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के मलहारा टोले सरदारी बिगहा गांव में एक बेलगाम अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रैक्टर में भी टक्कर मार दिया, जिससे दोनों ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पास के एक टावर का पोल व मशीन क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना में मृतकों में सरदारी बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय सिकंदर राम व 35 वर्षीय भरत पासवान शामिल है। हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर चालक व सह चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि सिकंदर राम और भरत राम दोनों मजदूरी करते थे। भरत पासवान राज मिस्त्री था और सिकंदर साथ में रहकर मजदूरी करता था।
बताया जा रहा है कि यह दोनों मलहारा गांव में ही एक घर में मजदूरी करने गए थे। मजदूरी के बाद दोनों रात्रि में वापस पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पैदल जाने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो ट्रैक्टर व पास में ही टावर के पोल व उसकी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत होगी। वही दोनों ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।
इधर,इस मामले में हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत हुई है। दो टैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुए है। फिलहाल दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जब्त ट्रक के चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।