BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
22-Feb-2025 09:18 PM
By First Bihar
Bihar Matric Exam: बिहार में अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर लगातार ये दावा कर रहे हैं कि ऐसा इंतजाम किया गया है कि कोई परीक्षार्थी कागज का एक टुकड़ा लेकर भी परीक्षा हॉल के अंदर नहीं जा सकता. लेकिन एक छात्रा जहर लेकर परीक्षा हॉल के अंदर पहुंच गयी. छात्रा ने परीक्षा हॉल में जहर खा लिया.
अरवल में हुआ वाकया
बिहार के अरवल में ये वाकया हुआ है. स्वतंत्रता सेंनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को परीक्षा देने आयी एक छात्रा ने जहर खा ली. इससे परीक्षा हॉल में अफरा तफरी की उत्पन्न हो गयी. जहर खाने के बाद तड़प रही छात्रा को वीक्षक और महिला सिपाही इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. बाद में छात्रा के परिजन उसे लेकर एक निजी क्लीनिक में चले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने पुलिस की टीम सदर अस्पताल पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में अरवल के डीएम कुमार गौरव ने मीडिया को बताया कि ये गंभीर मामला है. इसलिए तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
कैसे पहुंच गया जहर
डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. किस परिस्थिति में छात्रा कीटनाशक दवा लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंची. इसकी जांच कमेटी के द्वारा की जाएगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर सखी वन स्टॉप सेंटर के परियोजना प्रबंधक ने अस्पताल जाकर बीमार छात्रा की काउंसलिंग की.
काउंसलिंग के दौरान ये जानकारी मिली कि परीक्षा में फेल होने के डर से छात्रा काफी घबरायी हुई थी. नर्वस होने की वजह से शनिवार को वह अपने साथ चूहा मारने वाली कीटनाशक दवा लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंची थी और परीक्षा शुरू होने से पहले ही दवा खाली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. छात्रा की तबीयत खराब होने के बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार बोर्ड की व्यवस्था फेल
परीक्षा केंद्र के अंदर छात्रा के जहर खाने को लेकर परीक्षा केंद्र के विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले मुख्य द्वार पर सभी छात्र-छात्राओं की सघन जांच की जाती है. बिहार बोर्ड दावा करता है कि कोई परीक्षार्थी कागज का टुकड़ा लेकर भी अंदर नहीं जा सकता. फिर छात्रा जहर लेकर परीक्षा केंद्र में कैसे चली गई.
उधर, अरवल सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर समीम ने बताया कि बीमार छात्रा का समुचित इलाज किया गया. साथ ही इसकी सूचना सदर थाने को दी गई. चिकित्सक ने बताया कि छात्रा ने जहर खाया है लेकिन उसकी सकी मात्रा कम है. जहर का मात्र अधिक रहती तो छात्रा की जान जा सकती थी.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि छात्रा फिलहाल खतरे से बाहर है. आज गोदानी सिंह महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे दो अन्य छात्रा को भी तबीयत खराब हुई. बीच परीक्षा से दोनों को भी सदर अस्पताल में लाया गया जहां इलाज किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अन्य दो छात्रा की तबीयत खाली पेट रहने की वजह से बिगड़ी है. उन्होंने बताया कि खाली पेट की वजह से पेट में दर्द चक्कर आना उल्टी होना बेहोश होना पैनिक अटैक है. इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दिया गया.