समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
06-Oct-2025 08:05 PM
By mritunjay
ARWAL: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल आज बज गया। चुनाव आयोग ने दो चरणों में इलेक्शन कराने का ऐलान किया है। 6 और 11 नवम्बर को बिहार में विधानसभा चुनाव होगा और मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद सोमवार को अरवल के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
बैठक में चुनाव संचालन से संबंधित तिथियों का विस्तृत विवरण जारी किया गया। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना की तिथि 13 अक्टूबर 2025, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नाम वापसी 23 अक्टूबर, मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में लागू कर दी गई है। इसके पालन की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों को दी गई है और इसके लिए निगरानी टीम का गठन किया गया है।
लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही होगी तथा रात्रिकालीन प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। सरकारी भवनों पर पोस्टर-बैनर लगाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। जिले में कुल 5,23,830 मतदाता हैं, जिनमें 2,76,571 पुरुष, 2,47,254 महिला और 5 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।डीएम ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के समय पहचान हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा।
प्रेस नोट जारी होते ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी भी व्यक्ति को घातक हथियार लेकर चलने, पांच से अधिक लोगों के समूह में एकत्रित होने या आपत्तिजनक नारे लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल की तैनाती, मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और तत्काल हस्तक्षेप की व्यवस्था की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के वरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।